इन दिनों देश के कई इलाको रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है । कई शहरो में तो पारा 50 डिग्री तक पहुंच गया । तेज धूप और गर्मी से इंसान ट्रस्ट है इसके दुष्प्रभाव रास्ता चलने वाले वाहन भी अछूते नहीं है। भयंकर गर्मी को वाहन सहन नहीं कर पा रहे हैं जिसके चलते उनमे आग लग रही है। इन घटनाओं से साबित होता है कि वाहन पूरी तरह सुरक्षित नहीं है।
लेकिन लाखों की तादाद में चलने वाले सभी वाहनों में आग लग रही है। यह समस्या कुछ ही वाहनों में अच्छी क्यों देखी जा रही है आग लगने की ज्यादातर मामले पेट्रोल और इलेक्ट्रिक गाड़ियों में देखे जा रहे हैं। इनसे कैसे बचा जा सकता है यहां जानते हैं।
शॉर्ट सर्किट से आग लगना
सामान्यत प्रकार में आग लगने की बहुत बड़ी वजह शॉर्टकट होती है। शॉर्ट सर्किट में हल्की -हल्की स्पार्किंग होती रहती है और ज्यादा गर्मी की वजह से स्पार्किंग आग का रूप ले लेती है। अगर आपकी गाड़ी में भी कहीं स्पार्किंग की समस्या है और आप इसे इग्नोर कर रहे है तो ये बड़ी गलती साबित हो सकती है। ऐसे में आपको इस मैकेनिक से ठीक करवाना चाहिए।
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से ना करें छेड़छाड़
आजकल की कारे कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ आ रही है जितनी वायरिंग के साथ सर्किट बोर्ड लगे हैं इनमें से किसी भी तरह का मोडिफिकेशन शॉर्ट सर्किट पैदा कर सकता है जो आग लगने का कारण बनता है।
फ्यूल लीकेज का खतरा
गाड़ी में आग लगने की दूसरी सबसे बड़ी वजह है कि फ्यूल का लीक होना। खास तौर पर समस्या पेट्रोल गाडियां में देखने को मिलती है। पेट्रोल गाड़ी यदि कि धूप में खड़ी हो तो उनके पाइप ढीली हो जाती हैं और इन पाइप से पेट्रोल निकलने शुरू हो जाता है। वह आग की बड़ी वजह बनती है। अगर कार चलते समय अंदर पेट्रोल या सीएनजी की गंदा है तो समझ जाए की फ्यूल लीक हो रहा है ऐसे में आपके कार को ठीक करवानी है।
गाड़ी में अगर आ रही है ऐसी बदबू तो तुरंत हो जाये अलर्ट ,नहीं लग सकती है आपकी गाड़ी में आग
इस मौसम में धूप कर को नुकसान पहुंचा सकता है अगर कर को लंबे समय तक पर करना है तो किसी छाव वाली जगह में पार्क करे। ऐसा करने से कार के उपकरण, पार्ट्स और वायरिंग गर्मी के कारण खराब होने से बचेंगे।