आईसीसी विंडीज ने बनाया ये नियम तो क्या इंडियन टीम फंस जाएगी जाल में ,यहां जाने क्या है नियम

Saroj kanwar
3 Min Read

समीकरण ऐसे बन रहे है की टीम इंडिया जून में होने वाली T20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में पहुंच सकती है ,लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल और विंडीज क्रिकेट वनडे में लेकर दूसरे सेमीफाइनल की प्लेइंग कंडीशन में ऐसा बदलाव कर दिया जो टीम इंडिया को खासा नुकसान पहुंचा सकता है। सह-मेजबान देश और पैतृक संस्था ने मिलकर तय किया है की बारिश होने की सूरत में विजेता विजयी टीम की प्राप्ति के लिए दूसरा सेमीफाइनल मैच ढाई सौ मिनट तक खेला जाएगा।

उस दिन पूरा मैच खेलने के लिए 8 घंटे से ज्यादा का समय होगा

कुल मिलाकर अगर बारिश आती है तो उस दिन पूरा मैच खेलने के लिए 8 घंटे से ज्यादा का समय होगा। मगर बात यह है की बारिश होने की सूरत में दूसरे सेमीफाइनल के लिए रिजर्व-डे का प्रावधान नहीं है और दूसरा सेमीफाइनल खेलने वाली टीम इंद्र भगवान से यही प्रार्थना करे कि इस दिन विशेष बारिश ना हो। क्योंकि ग्रुप स्टेज में शीर्ष में रहने वाली टीम बारिश से मैच धुलने की सूरत में फाइनल में पहुंच जाएगी।

पहला सेमीफाइनल त्रिनिडाड में 26 जूनमें खेला जाएगा

ऐसी स्थिति में फाइनल और दूसरे नॉकआउट के बीच एक दिन का अंतर रखने के कारण की गई है। कार्यक्रम के अनुसार , पहला सेमीफाइनल त्रिनिडाड में 26 जूनमें खेला जाएगा। तो ठीक अगला 27 जून को रिजर्व डे रखा गया है। लेकिन दूसरे सेमीफाइनल के साथ रिजल्ट का प्रावधान नहीं है। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबले 27 जून को गयाना में खेला जाएगा तो फाइनल मुकाबला 29 जून को किंग्सटन ओवल में खेला जाएगा।

भारत को क्वालीफाई करता है तो दूसरे सेमीफाइनल का हिस्सा बनेगा

नए नियमों के हिसाब से फाइनल में पहुंचने वाली टीमों के लिए 28 जून का दिन ट्रेवल का दिन होगा और यदि कुछ उलटपलट हुआ तो टीम इंडिया बदले हुए नियमों का शिकार हो सकती है। साल 2007 में भारतीय टीम को पाकिस्तान , कनाडा ,यूएसए ,आयरलैंड के साथ ग्रुप में रखा गया है और अगर भारत को क्वालीफाई करता है तो दूसरे सेमीफाइनल का हिस्सा बनेगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *