घर में इधर-उधर घूमते हुए कॉकरोच से आप भी परेशान है और क कई उपाय करके थक चुके हैं। इसकेसाथ ही इन्हे भगाने के लिए उपयोग में लाने वाले केमिकल युक्त स्प्रे के इस्तेमाल से हो रही आपकी स्वास्थ्य संबंधियों से परेशानियां तो घबराये नहीं कुछ आसान से उपाय को अपनाकर आप इन्हें बिना मारे घर से दूर भगा सकते हैं। सबसे पहले जरूरी काम है किचन और घर की सफाई ,क्योंकि ये गंदगी में ही बनाते हैं।
किचन के कैबिनेट हो या खुली अलमारी के रैक इन पर बच्चे हुए अखबारों को हटा दे क्योंकि इन्हें इन्ही के नीचे अंडे देते और ध्यान न देने पर अपनी फौज खड़ी कर लेते हैं और फिर किचन सहित पूरे घर में आतंक फैलाते हैं जो अनेक तरह की कई बीमारियों का कारण बनता है। आईए जानते हैं कैसे हमसे छुटकारा पा सकते हैं।
सिरका
सिरका की तेज गंद कॉकरोच का भगाने में बहुत फायदेमंद है। इसलिए पानी और सिरके को बराबर मात्रा में मिलाकर आप इसे आसानी से किचन की सफाई करें और किसी स्प्रे बोतल में भरकर की किचन के हर कोने में स्प्रे करें।
कॉफी ग्राउंड
कॉफी ग्राउंड कॉकरोच को अट्रैक्ट करने वाले फूड्स की महक को छुपाती है। यह जिससे ऐसी जगह पर नहींपनपते । इसलिए जहां इकट्ठे हो सकते हैं ऐसी जगह पर आप किसी बर्तन में काफी ग्राउंड को रखें।
लहसुन
अनेक तरह से स्वास्थ्य वर्धक गुणों से युक्त लहसुन की तेज महक कॉकरोच को दूर भगाने में मदद करती है। इसलिए इन्हे छीलकर उनकी कलियों को उन स्थानों पर रखे जहाँ कॉकरोच आने की संभावना रहती है।
केरोसिन तेल
वैसे तो केरोसिन तेल की महक से घर में कुछ पल को अजीब सा महसूस होता है। लेकिन इसकी तेज में कॉकरोच को दूर भगा सकती है। इसलिए किसी स्प्रे बोतल में भरकर आग वाली जगह से बचते हुए छिड़काव करें और फिर पानी में मिलाकर पोंछा लगाए।
एसेंशियल ऑयल
एसेंशियल आयल जैसे लैवेंडर आयल , peprmint आयल , यूकेलिप्टस ऑयल की महक भी कॉकरोच को भगाने का काम करते हैं। इसलिए उनकी कुछ बंदे को थोड़े से पानी में मिक्स करें और स्प्रे बोतल में भरकर कोनों पर छिड़काव करे ।