BLDC फैन घर में लगाना क्या करता है बिजली बिल की बचत ,यहां जाने रेगुलर सीलिंग फैन और BLDC में कौन है बेहतर

Saroj kanwar
2 Min Read

गर्मियों के सीजन में कूलर पंखे के बिना समय बिताना मुश्किल हो जाता है जिन लोगों के पास थोड़ा ज्यादा बजट होता है वह कूलर और एसी का इस्तेमाल करते हैं। जिनके पास कम पैसे होते हैं वे पंखे का इस्तेमाल करते हैं। पंखे भी आमतौर पर दो तरह के आते हैं। पहले रेगुलर सीलिंग फैन जो हर घर में मिल जाएंगे ,दूसरा BLDC अब सवाल यह है कि आपके लिए कौन सा पंखा बेहतर है किसका बिजली खर्च कम आता है यहां इसी के बारे में बताने वाले हैं ।

क्या होते हैं बीएलडीसी फैन

बीएलडीसी का मतलब होता हैBrush less DC motor इनमें आम पंखों में मिलने वाली स्टैंडर्ड इंडक्शन मोटर की बजाय DC मोटर का इस्तेमाल किया जाता है। बीएलडीसी पंखों को रिमोट से कंट्रोल करने की सुविधा मिलती है जबकि आम सीलिंग फैन में यह नहीं मिलती। इनको खरीदने का सबसे अच्छा फायदा यह है की सीलिंग फैन की तुलना में यह बहुत कम बिजली की खपत करते हैं।

रेगुलर सीलिंग फैन से है कितने बेहतर

रेगुलर सीलिंग फैन के मुकाबले बीएलडीसी मोटर के साथ आने वाले पंखों को बेहतर माना जाता है यही वजह है कि इन पंखों को लोग खरीदना अधिक पसंद करते हैं । हालांकि इनकी कीमत नॉर्मल पंखों की तुलना में काफी महंगी होती है।

लेकिन इसके कई फायदे भी है जैसे बिजली खर्च बहुत कम हो जाता है यह पंख देखने में भी काफी स्टाइलिश होते हैं । अगर आप चाहते हैं कि बिजली खर्च कम हो जाए तो आपको भी एलडीसी मोटर के साथ आने वाला पंखा खरीद लेना चाहिए हालांकि आपका बजट कम है तो आपको सीलिंग फैन ही खरीदना चाहिए।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *