हौंडा की 2 व्हीलर की इन राज्यों में हुयी ताबड़तोड़ बिक्री , बेच दिए इतने लाख बाइक और स्कूटर्स

Saroj kanwar
2 Min Read

पॉपुलर दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने पूरी भारत में 8 मिलियन से अधिक यूनिट बेच दिए है जिसमें बिहार ,झारखंड , पश्चिम बंगाल ,,उड़ीसा उत्तर पूर्व भारत शामिल है। कंपनी का कहना है कि यह उपलब्धि पूर्वी क्षेत्र में ग्राहकों को हाई क्वालिटी ,इनोवेशन और विश्वसनीय दो पहिया वाहन प्रदान कराने की बदौलत हासिल हुयी है।

विश्वसनीय ब्रांड के रूप में स्थापित किया है

इस क्षेत्र में उपभोक्ताओं की अनूठी जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किए गए विभिन्न खंडों में फैले उत्पादों की विविध पोर्टफोलियो के साथ ,HMSI ने खुद को प्रदर्शन स्टाइल और स्थायित्व के पर्यायवाची एक विश्वसनीय ब्रांड के रूप में स्थापित किया है।

ग्राहकों द्वारा होंडा पर रखे गए विश्वास और भविष्य का प्रमाण है

इस उपलब्धि पर टिप्पणी करते होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के निदेशक बिक्री और विपणन योगेश माथुर ने कहा ,पूर्वी क्षेत्र में 8 मिलियन बिक्री के माइलस्टोन तक पहुंचना ग्राहकों द्वारा होंडा पर रखे गए विश्वास और भविष्य का प्रमाण है।

1100 से अधिक टच प्वाइंट की व्यापक नेटवर्क के साथ एचएमएसआई की भारत की पूर्वी राज्यों में मजबूत उपस्थ्ति है। होंडा की ओर से एक्टिवा ,डियो ,एक्टिवा १२५, डियो 125 साइन 100 , सीडी 110ड्रीम डीलक्स लीवो , शाइन 125 ,एसपी 125 यूनिकॉर्न , एसपी 160 ,हॉरनेट 2.0 व 200 एक्स जैसी मोटरसाइकिल में शामिल है।

TAGGED: , ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *