राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन दिल्ली के साथ देश के इन राज्यों में आधे दिन छुट्टी घोषित

Saroj kanwar
2 Min Read

दिल्ली सरकार ने 22 जनवरी को दिल्ली में आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की मद्देनजर छुट्टीछुट्टी की घोषणा की। छुट्टी का प्रस्ताव मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से भेजा गया था जिससे दिल्ली युवा राज्यपाल वीके सक्‍सेना ने मंजूरी दे दी।

राज्य सरकारों ने अपने-अपने राज्यों में छुट्टी का ऐलान किया है

बता दे की कई राज्य सरकार ने इस दिन पहले ही अपने यहां छुट्टी का ऐलान कर चुकी है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की मौके पर 22 जनवरी को दिल्ली सरकार की सभी कार्यालयों यूएलबी, स्वायत्त निकायों आदि में आधे दिन का अवकाश रहेगा। इससे पहले कई राज्य सरकारों ने अपने-अपने राज्यों में छुट्टी का ऐलान किया है।

इनमें महाराष्ट्र तथा केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और पुडुचेरी ने 22 जनवरी को पूरे दिन का सरकारी अवकाश घोषित किया है जबकि गुजरात ,मध्य प्रदेश ,राजस्थान, त्रिपुरा और हरियाणा में सोमवार को कार्यालय एवं संस्थान आदि दिन बंद रहेंगे। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान होंगे। पीएम मोदी के अयोध्या में 22 जनवरी के कार्यक्रम की डिटेल भी सामने आ गई है। पीएम मोदी 22 जनवरी को दोपहर 12:05 पर श्री राम जन्म भूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा और पूजा करेंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *