भारत सरकार की नई पीएम कुसुम योजना की शुरुआत से देश के कई किसानों को लाभ प्राप्त हुआ। यह योजना किसानों को फॉसिल फ्यूल एनर्जी पर निर्भर हुए बिना अपनी फसलों की सिंचाई के लिए हो तो फ्री बिजली प्रोवाइड करती है । इससे न किसान केवल भारी बिल से बचकर पैसे बचा पाते हैं बल्कि अपनी फसलों पर और भी ज्यादा प्रॉफिट कमा पाते हैं। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कैसे भी आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं और इस योजना के लिए कौन सी डॉक्यूमेंट की जरूरत है। यहां जानते इसके बारे में।
पीएम किसान योजना के बारे में योजना खेती में सोलर एनर्जी के उपयोग को बढ़ावा देती है जिस देश में किसान अपनी बिजली इंडेपेंडेंटली पैदा कर सकेंगे और सिंचाई के लिए अन्य और जैसे फॉसिल फ्यूल एनर्जी पर अपने निर्भरता कम कर सके। इससे वह काफी पैसे बचा सकेंगे। एनर्जी कॉस्ट पर आसानी फसलों को अच्छी कीमत पर इरिगेट करने में सक्षम होंगे।
योजना के तहत सोलर पैनल इंस्टॉलेशन पर मिलेगी सब्सिडी
पीएम योजना के तहत सब्सिडी की तीन कंपोनेंट में डिवाइड किया।
पहले आता है कॉम्पोनेन्ट A जिसके तहत 10,000 मेगावाट तक की कैपेसिटी वाले ग्रिड से जुड़े सोलर एनर्जी प्लांट की इंस्टालेशन की जाएगी। फिर आता है कंपोनेंट B जिसके तहत 7.5 एचपी तक की कैपेसिटी वाले स्टैंड अलोन सोलर पंप को इंस्टॉल किया जाएगा। इसके बाद आता है कंपोनेंट C एक्सिस्टिंग ग्रिड कनेक्टेड पंपों का सोलराइजेशन किया जाएगा।
नई पीएम कुसुम योजना के तहत केंद्र सरकार सोलर पंप इंस्टॉलेशन के लिए 30% सब्सिडी प्रोवाइड करती है। राज्य सरकार की सोलर पंप इंस्टॉलेशन के लिए 30% या एडिशनल सब्सिडी प्रोवाइड करती है। बचे हुए 40% के किसानों को कवर करना होगा जिसे भी 30% अमाउंट पर लोन ले सकते हैं। पीएम किसान योजना की अप्लाई करने के लिए डॉक्यूमेंट की नीड होगी। इसमें जमीन के डॉक्यूमेंट ,आधार कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल्स , मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो डिक्लेरेशन फॉर्म जैसे डॉक्यूमेंट शामिल है ।
पीएम किसान योजना के लिए कैसे करें रजिस्टर
किसान पीएम कुसुम योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अप्लाई किया जा सकता हैं।
सबसे पहले ऑफिसियल पीएम कुसुम योजना वेबसाइट www.pmkusum.mnre.gov.in पर जाएं और रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें। फिर आवश्यक डॉक्युमेंट अटैच करें और फॉर्म सबमिट करें। सफल एप्लीकेशन के बाद, टोटल कॉस्ट का 10% डिपाजिट करें। सब्सिडी अप्प्रूव होने के बाद सोलर पंप सेटअप इंस्टॉल किया जाएगा।