धान खरीफ सीजन की प्रमुख फसल है जिसकी खेती देश के कई राज्यों में की जाती है। धान की फसल से अधिक पैदावार प्राप्त करने के लिए ड्रम सीडर से धान त की बुवाई करने की सलाह दी जा रही है। बताया जा रहा है कि ड्रम सीडर से धान की सीधी बुवाई करने पर धान की उपज अधिक मिलती है और खेती की लागत में भी कमी आई। इसी बात को ध्यान में रखते राज्य सरकार भी किसानों को पैडी ड्रम सीडर की खरीद पर सब्सिडी दे रहे है।
पैडी ड्रम सीडर की खरीद पर किसानों को 50 से 60% तक सब्सिडी दी जा रही है
खास बात यह है की पैडी ड्रम सिलेंडर की खरीद पर किसानों को 50 से 60% तक सब्सिडी दी जा रही है। kisan बहुत ही कम कीमत पर धान की सीधी बुवाई के लिए सब्सिडी पर ड्रम सीडर की खरीद कर सकते हैं । ड्रम सीडर एक मानव चलित मशीन है जिसका इस्तेमाल धान की खेती में किया जाता है । इस यंत्र की सहायता से अंकुरित धान की सीधी बुवाई की जाती है। ड्रम सीडर का इस्तेमाल से समय और पैसों की बचत होती है जिन क्षेत्रों में बारिश हो रही है वहां किस ड्रम सीडर से धान की सीधी बुवाई करके खेती की लागत को कम कर सकते हैं।
सामान्य वर्ग के किसानों को 50% अधिकतम ₹3000 का अनुदान दिया जाएगा
ड्रम सीडर से धान की सीधी बुवाई का सबसे बड़ा फायदा यह है कि बीज एक समान अंकुरित होते हैं जिससे पैदावार अच्छी मिलती है। राज्य सरकार की ओर से कृषि यंत्र अनुदान की तौर पर कृषि यंत्रीकरण योजना चलाई जा रही है। इसमें किसानों को ड्रम सीडर की खरीद पर 50 से 60% सब्सिडी दी जा रही है। कृषि यंत्रीकरण योजना कृषि यांत्रिकरण योजनांतर्गत कृषि प्रस्तावित देय अनुदान वर्ष 2024 25 के अनुदान सूची के अनुसार पैडी ड्रम सीड पर अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के किसानों को 60% या अधिकतम 3750 की सब्सिडी दी जाएगी। वहीं सामान्य वर्ग के किसानों को 50% अधिकतम ₹3000 का अनुदान दिया जाएगा।
बाजार में कई कंपनी के ड्रम सीडर आते हैं जिसमें खेदूत पैडी ड्रम सीडर किसानों के बीच काफी लोकप्रिय है। यदि बात की जाए पहले ड्रम सीडर कीमत की तो इसकी कीमत 5000 से ₹6000 तक होती है। इसमें से सरकार की ओर से 50% सब्सिडी दी जाती है ऐसे में किसान को ये मशीन ₹3000 मिल सकती है।
योजना की आधिकारिक की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा
यदि बिहार के किसान और सरकारी सब्सिडी पर धान बुवाई के लिए पैडी ड्रम सीडर की खरीद करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए योजना की आधिकारिक ट की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ध्यान रहे यदि आप पंजीकृत किसान है तो आप सीधे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और पंजीकृत किसान नहीं है तो आपको पहले प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग, बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर जाकर पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण के बाद ही आपको पंजीकरण संख्या मिल जाएगी। इसके बाद ही कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं। कृषि किसान कृषि यंत्रीकरण योजना को https://farmech.bih.nic.in/FMNEW/Homenew.aspx आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए किसान अपने जिले की कृषि विभाग पर सम्पर्क कर सकते है।