केवल इस डेट तक ही सरकार देगी FAME 2 के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी ,यहां जाने पूरी खबर

Saroj kanwar
2 Min Read

निकट भविष्य में इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने वालों को तगड़ा झटका लगा है। सरकार ने गुरुवार को सीखा है कि उसने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की प्रमुख योजना FAME की दूसरे फेज को 31 मार्च से आगे नहीं बढ़ाया है। यहां जानते हैं पूरी खबर के बारे में।

धन उपलब्ध होने तक बेचे जाने वाले ई-वाहनों के लिए मिलेगी

भारी उद्योग मंत्रालय से FAME-2 Scheme की समय अवधि बढ़ाई जाने को लेकर मीडिया रिपोर्ट में किए गए दावे का खंडन किया है। रिपोर्ट में दावा किया गया कि केंद्र ने 500 करोड़ रुपए के साथ योजना को 21 जुलाई तक अस्थाई रूप से 4 महीने के लिए बढ़ा दिया है। भारी उद्योग मंत्रालय पिछले महीने कहा था कि पीएम योजना की दूसरी चरण की तहत सब्सिडी की 31 मार्च 2024 तक या धन उपलब्ध होने तक बेचे जाने वाले ई-वाहनों के लिए मिलेगी।

दूसरा चरण कोष और अवधि के लिहाज सीमित समय के लिए है

मंत्रालय ने कहा है कि ,भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की स्वीकार्यता और मैन्युफैक्चरिंग में तेजी कार्यक्रम के लिए व्यय हुए 10000 करोड़ रुपए से बढ़कर 11500 करोड़ रुपए कर दिया है। मंत्री ने बयान में कहा कि ,भारत में ईवीएस की स्वीकार्यता को बढ़ाने के लिए प्रमुख योजना का दूसरा चरण कोष और अवधि के लिहाज सीमित समय के लिए है।

400 करोड रुपए अन्य श्रेणी के रूप में अंतर्गत रखे गए हैं

संशोधित व्यय के अनुसार ,इलेक्ट्रिक दो पहिया ,इलेक्ट्रिक दो पहिया और चार पहिया वाहन 7048 करोड़ रुपए की सब्सिडी का लाभ उठाने के पात्र है। इसके अलावा पूंजीगत संपत्ति के निर्माण के लिए अनुदान में 4048 करोड रुपए आवंटित किए गए हैं जबकि 400 करोड रुपए अन्य श्रेणी के रूप में अंतर्गत रखे गए हैं।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *