सरकार की कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत कृषि यंत्रों के आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है। मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से किसानों के लिए नई-नई योजनाओं को लांच किया जाता है। सरकार चाहती है कि किसानों की आर्थिक की स्थिति जल्द से जल्द सुधर जाए जिससे इसके लिए वह योजना चलाती है ऐसी ही एक योजना है जिसका नाम कृषि अनुदान योजना है। इसके अंतर्गत हाल में चाप कटर और रिजर सहित पांच अन्य कृषि यंत्र का वेतन आमंत्रित किया गया।
16 जनवरी को लॉटरी जारी कर दी जाएगी
इसके आवेदन की आखिरी तिथि 6 जनवरी 2025 में की गई थी। इसमें ग्राउंड नट डिकारटीकेटर शक्ति चालित रिजर और चारा काटने मशीन चोप कटर मशीन के लक्ष्य पूर्ति होने के चलते आज 7 जनवरी को लॉटरी जारी कर दी है। लेकिन वही कृषि यंत्र मिनी दाल मिल एवं मिलेट मिल आवेदन पूर्ति नहीं होने की वजह से आवेदन की तिथि आगे बढ़ा दी गई है। किसान इस योजना के तहत 15 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकेंगे और इसके बाद 16 जनवरी को लॉटरी जारी कर दी जाएगी।
सरकार की इस योजना के तहत कृषि यंत्र चाप कटर और कृषि यंत्र ग्राउंडनट डिकारटीकेटर शक्तिचालित एवं रिजर कृषि यंत्र के जारी जिलेवार लक्ष्य अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और सामान्य वर्ग के लिए अलग-अलग श्रेणी के कृषि यंत्र पर अलग-अलग सब्सिडी मिल रही है। इस योजना के तहत लघु एवं सीमांत के सब वर्गों को किसानो की इकाई लागत 55 परसेंट अनुदान मिलेगा। वहीं इसके साथ ही बाकी सभी वर्गों के किसानों की इकाई लाकर 45% तक का अनुदान मिल जाएगा साथ इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट पर सब्सिडी कैलकुलेटर के जरिए से सब्सिडी की जांच भी की जा सकती है। साथ ही इसके आलावा आधिकारिक वेबसाइट पर सब्सिडी कैलकुलेटर के जरिए से सब्सिडी की जांच भी की जा सकती है।
कृषि यंत्र मिनी दाल पर सब्सिडी
मिनी दाल मिल कृषि यंत्र पर सब्सिडी की बात करें तो एससी और एसटी वर्ग के किसानों को फूड एंड न्यूट्रिशन सिक्योरिटी/मिनी दाल 50kg/hr तब के लिए अधिकतम 50% मतलब 120000 रुपए तक का सब्सिडी दी जाएगी।
वही जनरल और बाकी वर्गों की बात करें तो किसानों को फूड एंड न्यूट्रिशन सिक्योरिटी/मिनी दाल मिल 50kg/hr तक के लिए अधिकतम 40% यानी 96000 की सब्सिडी मिल जाएगी।