किसानो को पशुओ के चारे के लिए सरकार कर रही है आर्थिक सहायता ,यहां जाने इस योजना के बारे में

Saroj kanwar
5 Min Read

हर साल गर्मी का मौसम पशुपालक के लिए नई चुनौती लेकर आता है। गर्मी के मौसम में जहां गांव में पानी की किल्लत हो जाती है वहीं पशु चारे के दाम भी आसमान पर पहुंच जाते हैं और दुधारू पशुओं से दूध का उत्पादन में कम मिलता है। कई राज्य में पशु चारे किल्ल्त के चलते दाम इतने बढ़ जाते हैं कि पशुपालक चारा ही नहीं खरीद पाते। कई इलाको में तो मजबूरी में अपने दुधारू पशुओ को मजबूरी में खुले में छोड़ देते हैं।

हम आपको यहां बताते हैं। इस योजना के बारे में

पशुपालको की परेशानी को समझते हुए सरकार गाय के चारे के लिए ₹15000 और भैंस के चारे के लिए 18000 रुपए की आर्थिक सहायता देगी। देश के अधिकांश पशुपालन किसान सरकार की योजना से अनभिज्ञ है। हम आपको यहां बताते हैं। इस योजना के बारे में।

अब सरकार ने पशु चारे के लिए लोन की सुविधा शुरू की है

केंद्र सरकार योजना के माध्यम से व्यवसाय और कृषि क्षेत्र को लोन देती है। देश में डेयरी व्यवसाय को बढ़ाने के लिए दुधारू पशु उपकरणों की खरीद पर भी आसान में शर्तों पर लोन मिलता है। अब सरकार ने पशु चारे के लिए लोन की सुविधा शुरू की है। देश के अधिकांश पशुपालक 2 से लेकर 5 दुधारू पशुओं का पालन करते हैं। कई बार उन्हें आर्थिक तंगी के चलते चारा खरीदने के लिए पैसा जुटाना मुश्किल हो जाता है ।

पशुपालन किसानो की परेशानी को समझते हुए केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत की। इसमें एक किसान को अधिकतम 1 पॉइंट 60 लाख रुपए की राशि मिलेगी। किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर केंद्र सरकार की ओर से पशुपालकों के लिए ‘पशु किसान क्रेडिट योजना’ संचालित की जा रही है। सरकार पशु किसान क्रेडिट कार्ड किसानों को पशु द्वारा खरीदने के लिए भी लोन देती है एक किसान अधिकतम 160000 रुपए सरकार की ओर से मिलते हैं। यह लोन बिना किसी गारंटी के मिलता है।

अगर किसान ज्यादा राशि का लोन चल जाता है तो उसी घर जमीन गिरवी रखनी होगी

अगर किसान ज्यादा राशि का लोन चल जाता है तो उसी घर जमीन गिरवी रखनी होगी। इस योजना के तहत गाय ,भैंस ,भेड़ ,बकरी ,सूअर के पालन के रख रखाव के लिए लोन मिलता है। पशुपालन से छोटे किसानो की आय बढ़ाने के लिए योजना को क्रियान्वित किया जा रहा है। पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की समय-समय पर अपडेट होते हैं राज्य सरकार अपने राज्य में नई सुविधाओं के साथ योजना को किसानो तक पहुंचा रही है। मध्यप्रदेश में पशुपालन किसानों को चारा खरीदने के लिए आसान किस्तों पर लोन मिलता है। योजना के अनुसार किसानों को गाय की चारे के लिए 15000 में भैंस के चारे के लिए 18000 रुपए का लोन आसान किस्तों पर दिया जाएगा। इस लोन पर ब्याज दर 7% निर्धारित नियमित किस्त भरने पर पशुपालन को तीन= प्रतिशत की छूट मिलती है। इस प्रकार पशु किसान की ब्याज दर 4% सालाना पड़ती है।

गर्मी में चारा महंगा होने से पहले किसान सही समय पर सस्ता चारा खरीद सके इसके लिए मध्य प्रदेश में योजना जारी हुई है। किसान अपने जिले में की पशु चिकित्सा केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा योजना के अंतर्गत पात्र पशुपालक एवं दुग्ध संगठन स्वयं सीधे बैंकों में अथवा विभागीय जिला नोडल अधिकारी ,पशु चिकित्सा संस्था प्रभारियों एवं दुग्ध सहकारी समितियां के माध्यम से ऑफलाइन या तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

ऑनलाइन आवेदन हेतु एमपी ऑनलाइन की ओर से निर्धारित शुरू को उपरांत आवेदन किया जा सकता है ऑनलाइन आवेदन हेतु एम.पी.ऑनलाइन कियोस्क से निर्धारित शुल्क उपरांत आवेदन किया जा सकता है।

योजना का ऑनलाइन आवेदन लिंक : samast.mponline.gov.in

चारे के लिए लोन का आवेदन करते समय कुछ दस्तावेज अनिवार्य है जिसकी सूची इस प्रकार से है।

पहचान पत्र
निवास का प्रमाण पत्र
बैंक संबंधित जानकारी
आवेदक के दो नए फोटो
जमीन संबंधी दस्तावेज

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *