रबी फसल की कटाई के बाद किसान जायद या खरीफ फसलों के लिए खेत की तैयारी का काम करेंगे। इसके लिए उन्हें खेत की तैयारी में काम आने वाले कृषि यंत्रो या मशीनों की आवश्यकता होगी। किसानों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार की ओर से किसानों को कृषि यंत्र अनुदान की योजना चलाई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत के तहत योजना किसानों को एस.एम.ए.एम/एन.एफ.एस.एम. (तिलहन) के तहत किसानो को डिस्क प्लाऊ/डिस्क हैरो की खरीद पर सब्सिडी दी जाएगी । राज्य के जो किसान इस योजना के तहत डिस्क प्लाऊ या डिस्क हैरो को खरीदना चाहते हैं इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तिथि 15 मई 2023 है।
बता दें कि प्रदेश सरकार की ओर से राज्य के किसानों को कृषि से संबंधित 25 से अधिक योजनाओं पर अनुदान का लाभ प्रदान किया जा रहा है।
डिस प्लाऊ एक प्रकार का हल है जो विशेष रूप सिंह मिट्टी को मोड़ना , मिटटी को ऊपर उठाना ,मिट्टी को मिलाना और तोड़ने का काम करता है। इसके अलावा इसके इस्तेमाल मेड बनाने में किया जाता है। यह कृषि मशीन चट्टानी और जड़ खेतों में आसानी से काम करती है। इसका उपयोग मेड़ को बदलने ,काटने और पलटने के लिए किया जाता है।
यह एक प्राथमिक जुताई कृषि यंत्र जो सुखी ,उबड़ खाबड़ ,ठूंठदार और पथरीली भूमि से बेहतर तरीके से काम करती है। वहीं डिस्क हैरो वह कि ऐसा कृषि यंत्र या मशीन है जिसका इस्तेमाल भी मिट्टी की जुताई के लिए किया जाता है। इसके काटने वाले किनारे अवतल धातु डिस्क की एक पंक्ति होते हैं जिन्हें स्केल्पड किया जा सकता है या तिरछे कोण से सेट किया जा सकता है ।
इसका इस्तेमाल अवांछित खरपतवार या फसल को काटने के लिए भी किया जाता है। योजना के तहत 20 bhp से कम क्षमता से 35 bhp से अधिक की क्षमता तक के डिस्क प्लाऊ अथवा डिस्क हैरो पर अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति ,लघु सीमांत व महिला किसानों को कृषि यंत्र की लागत का 50% अधिकतम ₹20000 ₹50000 जो भी कम हो वह अनुदान दिया जाएगा। जबकि अन्य श्रेणी के किसानों को कृषि यंत्र की लागत का 40% अधिकतम 16000 से ₹40000 जो भी कम हो सब्सिडी दी जाएगी।
यदि बात की जाए डिस्क प्लाऊ के ब्रांड की तो में जॉन डियर ,फील्ड किंग के डिस्प्ले पसंद किए जाते हैं जिनके अनुमानित कीमत करीब41,500 से शुरू होकर 3,72,000 तक होती है। इसी प्रकार बाजार में जगजीत डिस्क हैरो ,कैप्टन डिस्क हैरो ,फील्ड किंग रॉबस्ट पॉली डिस्क हैरो भी है जिनकी अनुमानित कीमत 48,300 से 1,63,000 तक होती है। लेकिन प्रदेश के किसानों को राज्य के कृषि विभाग द्वारा अनुसूचित विक्रेता से ही कृषि यंत्र की खरीद करनी होगी तभी उसे पर अनुदान का लाभ प्राप्त होगा ।
सब्सिडी लेने की शर्ते
योजना के तहत आवेदन करने के लिए किसान के पास खुद के नाम की खेती होनी चाहिए। वही विभाजित परिवा नाम आवेदक के नाम से होना चाहिए कृषि विभाग को किसी भी योजना में एक प्रकार की कृषि यंत्र पर 3 साल की अवधि में केवल एक ही बार अनुदान दिया जाएगा । एक किसान को एक व्यक्ति और उसमें सभी योजनाओं में अलग-अलग प्रकार की अधिकतम कृषि तीन कृषि यंत्र पर अनुदान दिया जाएगा।
राज किसान पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का रेंडमाइजेशन के बाद ऑनलाइन वरीयता क्रम के आधार पर निस्तारण किया जाएगा।
यदि आप राजस्थान के किसान है तो आप खुद स्वयं या नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदक आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा किए जाने की प्राप्ति रसीद ऑनलाइन ही प्राप्त कर सकेगा। आवेदन करते समय किसान के पास आधार कार्ड या जन आधार कार्ड ,जमाबंदी की नकल (जो छह माह से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए),जाति प्रमाण पत्र ट्रैक्टर पंजीयन प्रमाण पत्र कीप्रति जरूरत होगी।