सरकार की ओर से किसानों के लाभार्थ कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है जिनका उन्हें लाभ मिल रहा है। इन योजनाओं में से एक योजना कृषि अनुसंधान योजना है भी है। इस योजना संचालन अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नाम से किया जा रहा है। इन योजना के तहत किसानों को ट्रैक्टर ,रोटावेटर ,कल्टीवेटर सहित अन्य खेती की मशीनों पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है।
इस कड़ी में राज्य सरकार की ओर से सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन (एसएमएएम) योजना के तहत प्रदेश के किसानों को आलू प्लांट मशीन की खरीद पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है। खास बात यह है कि योजना के तहत किसानों का आलू प्लांटर मशीन पर 50% सब्सिडी दी जा रही है जो किसान सब्सिडी पर आलू प्लांट मशीन खरीद करना चाहते हैं इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
राज्य किसानों को आलू प्लांट की खरीद 50% सब्सिडी दी जा रही है
राज्य सरकार की ओर से राज्य किसानों को आलू प्लांट की खरीद 50% सब्सिडी दी जा रही है। इसमें अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति ,व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के किसानों को 50% व अन्य किसानों को 40% सब्सिडी दी जाए। यह सब्सिडी तीन प्रकार की आलू प्लांटर मशीन पर दी जा रही है।
ये आलू प्लांटर मशीन इस प्रकार से है।
आलू प्लांटर मशीन
अर्ध-स्वचालित आलू प्लांटर मशीन
स्वचालित आलू प्लांटर मशीन
बता दें की कृषि यंत्रों मशीनों पर सब्सिडी इसके लागत मूल्य पर दी जाएगी। कृषि यंत्र पर लगने वाले जीएसटी का भुगतान किसान को स्वयं करना होता है।
आलू प्लांटर मशीन की कीमत
बाजार में कई कंपनियों का आलू प्लांट मशीन आती है। इनमें सोनालिका पोटैटो,प्लांटर ,महिंद्रा पोटैटो प्लांटर व शक्तिमान ग्रिमे पोटैटो प्लांटर किसानों के बीच काफी लोकप्रिय है। आलू प्लांटर मशीन की कीमत की बात करें तो आलू प्लांटर मशीन की बाजार में कीमत की ₹100000 से लेकर 5.5 लाख रुपए तक है।
इसमें सोनालिका पोटैटो प्लांटर की कीमत ₹400000 से 510000 ,महिंद्रा पोटैटो प्लांट की कीमत ₹5,50,000 में शक्तिमान ग्रीमे पोटैटो प्लांटर – PP205 की कीमत 550000 के आसपास है। जैसा कि प्रदेश सरकार की ओर से किसान को आलू प्लांटर मशीन पर 50% सब्सिडी दी जा रही है। ऐसे में किसान ₹4 लाख रुपए की आलू प्लांटर मशीन मात्र ₹200000 में मिल सकती है यानी आधी कीमत पर आप यह मशीन ले सकते हैं।
आलू प्लांटर मशीन पर सब्सिडी के लिए आवेदन घर बैठ कर सकते हैं
यदि आप पंजाबी के कसें है तो आप सभी सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना के तहत आलू प्लांटर मशीन पर सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं। क्योंकि पंजाब सरकार की ओर से प्रदेश के किसानों को सभी आलू प्लांटर और मशीन सहित अन्य खेती की मशीनों पर अनुदान दिया जा रहा है। आलू प्लांटर मशीन पर सब्सिडी के लिए आवेदन घर बैठ कर सकते हैं। इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको आधार कार्ड ,आय प्रमाण पत्र ,जाति प्रमाण पत्र, भूमि के कागजात बैंक खाता विवरण आदि दस्तावेजों की आवश्यक होगी।
आलू प्लांटर मशीन के लिए राज्य के किसान आवेदन पंजाब कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://agri.punjab.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। सब्सिडी की राशि ऑनलाइन आपके खाते में ट्रांसफर की जाएगी। इस योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए किसान अपने जिले के कृषि विभाग से संपर्क कर सकते है।