भारत सरकार ने आम जनता से लेकर हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए कई तरह की योजना चला रखी है। फिर चाहे महिलाओं के लिए सम्मान निधि या फिर युवाओं को और बुजुर्गों के लिए योजनाए ,हर तबके और आयु वर्ग को ध्यान में रखा गया है लेकिन इसी बीच किसानों के लिए बुरी खबर सामने आयी है।
प्रधानमंत्री से जुडी एक योजना को नए साल में बंद किया जा सकता है
दरअसल प्रधानमंत्री से जुडी एक योजना को नए साल में बंद किया जा सकता है ,यह योजना पीएम आशा योजना है। सरकार की अनाज खरीदारी और निजी भागीदारी को अनुमति देने वाली ये पीएम आशा योजना बंद की जा रही है। किसानों के लिए वैसे तो भारत सरकार की ओर से कई योजना चलाई जा रही है जल्दी ही पीएम किसानसम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की जा सकती है। लेकिन इसी बीच पीएम आवास योजना बंद किए जाने की संकेत मिले है। सूत्रों की माने तो जनवरी 2025 से योजना बंद की जा सकती है।
किसानों का क्या होगा नुकसान
योजना के लिए अनाज की खरीदारी में निजी भागदार्री को सुनिश्चित करने में यह पीएम आशा योजना मदद करती थी लेकिन कुछ कारणों के चलते से बंद किया जा सकता है। सरकार का कहना है कि इस पीएम ऐसा योजना में निजी भागीदारी लगातार गिर रही थी ऐसे में इससे किसानों के लिए अपनी फसलों के उचित मूल्य मिलने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है । वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुताबिक किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी मिनिमम सपोर्ट प्राइज देने के लिए पीएम आशा की प्रमुख योजना में भी कुछ बदलाव किया जाएगा