किसानों को फसलों की सिंचाई के कार्य में पानी की उपलब्धता बनाए रखने और वर्षा जल का संचय करने के लिए खेत में तालाब बनाने के लिए सब्सिडी दी जा रही है। किसानों के सब्सिडी प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत संचालित राज्य योजना बलराम तालाब योजना के तहत दी जाएगी। इस योजना के तहत किसानों को तालाब निर्माण के लिए अधिकतम एक लाख रुपए की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
40% अधिकतम 80 हजार रुपए की सब्सिडी दी जाएगी
राज्य के जो किसान इस योजना के तहत अपने खेत में तालाब बनवाना चाहते हैं। वैसे इस योजना के तहत आवेदन करके इसका अच्छा लाभ उठा सकते हैं। राज्य सरकार ने भी किसानों से योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने का लाभ उठाने का अनुरोध किया है। प्रधानमंत्री की इस योजना के अंतर्गत संचालित बलराम तालाब योजना के तहत सामान्य वर्ग की किसानों को तालाब निर्माण के लिए लागत का 40% अधिकतम 80 हजार रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।
50% अधिकतम 80 हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा
इसी तरह लघु एवं सीमांत किसानों को भी लागत का 50% अधिकतम 80 हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा। अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों को लागत का शत -प्रतिशत अधिकतम एक लाख रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। किसान स्वयं तालाब खोद सकते हैं या मजदूर मशीनों का उपयोग करके तालाब खोद सकते हैं।
अपने जिले की कृषि विभाग से संपर्ककर सकते हैं
यदि आप मध्य प्रदेशके किसान है तो आप इस योजना के तहत तालाब बनवाने के लिए सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए राज्य के किस एक कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट https://farmer.mpdage.org/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वही योजना की अधिक जानकारी के लिए किसान अपने जिले की कृषि विभाग से संपर्ककर सकते हैं।