भगवान करे आपके जुत्ते के फीते खुल जाये ,फ्रिज का खाना खराब हो जाये , सड़क पर गाड़ी पार्किंग को लेकर शख्स ने ऐसे दिखाया अपना गुस्सा

Saroj kanwar
3 Min Read

आईटी कैपिटल बेंगलुरू में पार्किंग सबसे बड़ी समस्या है जिससे लोग सड़क पर ही गाड़ियों को पार्क कर देते हैं जिसके चलते सड़कों पर ट्रैफिक जाम हो जाता है और लोगों की परेशानी होती है। इसी परेशानी से बचने के लिए एक व्यक्ति ने ‘नो पार्किंग’ का ऐसा यूनिक साइन बोर्ड लगाया है कि लोग नो पार्किंग में गाड़ी पार्क करना छोड़ देंगे।

बेंगलुरु में ‘नो पार्किंग ‘ का यह साइन बोर्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ अलग ही तरीके से वहां गाड़ी पार्क न करने की बात लिखी गई है।

यह फोटो सोशल मीडिया X पर @KrishnaCKPS नाम के यूजर ने शेयर किया

‘नो पार्किंग’ साइन बोर्ड की यह फोटो सोशल मीडिया X पर @KrishnaCKPS नाम के यूजर ने शेयर किया । उसने पोस्ट के कैप्शन में लिखो। यहां पार्किंग करना मना है यह पीक बेंगलुरु है। वायरल फोटो में लिखा ,यहां पार्किंग ना करें ,पुरुषों का श्राप लगेगा ,आपके जूते के फीते खुल जाएंगे ,खतरनाक गिलहरियां पर हमला करेगी , आपके बुरे दिन शुरू हो जाएंगे ,आपकी फ्रिज का खाना खराब हो जाएगा ,अभी गाड़ी खराब हो जाएगी ,गाड़ी के टायरों की हवा निकल जाएगी और बहुत सारे मच्छर काटेंगे।

पार्टियों में कभी भी कोई आपसे बात नहीं करेगा और आपका हर कोई मजाक उड़ाएगा , पार्किंग करने से पहले सतर्क हो जाए जाओ दोस्त। Bengaluru Parking Problem अब यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

इस पोस्ट के बाद स्पष्ट हो गया है कि बेंगलुरु के लोग कितने क्रिएटिव है और पार्किंग को लेकर जागरूक भी है। यह एक यूनिक वार्निंग है। बेंगलुरु में सोशल मीडिया अवेयरनेस से जुड़े कई इनिशिएटिव होते हैं।

इससे पहले वह ‘स्मार्टफोन जॉम्बीज से सावधान ‘ से जुड़ा एक मोमेंट शुरू हुआ था। इसमें लोगों को एक नई तरह की खतरे के बारे में वार्निंग दी गई थी ,जहां सड़क पर साइन बोर्ड में डिजिटल डिस्ट्रक्शन को एक महामारी बताया था,जिसमें मोबाइल के लिमिटेड इस्तेमाल की बात कही थी। ‘स्मार्टफोन जॉम्बी’ या ‘स्मॉम्बी’ शब्द उन लोगों के लिए इस्तेमाल किया जाता है जो पूरा समय अपने मोबाइल पर बिताते हैं जिससे वह खुद ही नहीं दूसरों के लिए भी खतरा बनती जा रही हैं।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *