Gas Cylinder New Rules: 1 अक्टूबर से सिर्फ इनको मिलेगी गैस सब्सिडी, नया आदेश जारी

Saroj kanwar
3 Min Read

अभी गैस सिलेंडर की कस्टमर को लेकर सरकार की तरफ से एक जरूरी खबर आ रही है और उसके बारे में प्रत्येक गैस सिलेंडर कस्टमर का पता होना चाहिए। हम आपको बताएंगे के सिलेंडर कस्टमर केयर जरूरी जानकारी।

गैस कनेक्शन जुड़ी सब्सिडी के साथ कुछ नियमों को लागू कर दिया

दरअसल सरकार ने गैस कनेक्शन जुड़ी सब्सिडी के साथ कुछ नियमों को लागू कर दिया। अगर आपको भी गैस सिलेंडर का फायदा मिल रहा है तो इन नियमों को जान ले । गैस सिलेंडर से जुड़ी एक अहम सूचना को सरकार ने जारी कर दिया है और पीएम योजना स्कीम के लाभार्थी के लिए अहम् खबर है। चूँकि सरकार इस योजना में फायदा ले रहे लोगो पर नया नियम लागू किया है। अब जो भी सब लोग उज्जवला स्कीम गैस का फायदा ले रहे हैं उनको इससे जुड़ी सेवा का फायदा लेने में और अपने गैस कनेक्शन को आधार कार्ड से लिंक करना जरूरी होगा। यह काम भी जल्द से की करना होगा अन्यथा जरूरी फायदे मिलने रुक सकते हैं ।

आप जो भी गैस सिलेंडर कस्टमर गैस सिलेंडर को आधार कार्ड से टाइम पर लिंक नहीं करते हैं तो अगली मिलने वाली सब्सिडी रुक सकती है। अगर गैस कनेक्शन का फायदा ना मिले तो इसको लेकर बिना देर किए इसकी जरूरी प्रक्रिया को पूर्ण करवा ले। प्रत्येक सिलेंडर के कस्टमर को गैस कनेक्शन में अपने आधार कार्ड को लिंक करना जरूरी होगा। क्योंकि सरकार की तरफ से ऐसे ही आदेश आए हैं साथ ही हर एक गैसकनेक्शन के कस्टमर को कनेक्शन से जुड़ी e -केवाईसी का काम पर कर लेना है। सरकार ने ने भी इस तरह का ठोस कदम इस तरह की वजह से लिया है जिसे हर वंचित परिवार तक इस स्किम का फायदा पहुंचे।

गैस सिलेंडर की जरूरी प्रक्रिया


प्रत्येक गैस सिलेंडर के कस्टमर को गैस कनेक्शन में अपने आधार कार्ड को लिंक करना जरूरी होगा चूंकि सरकार की तरफ से ऐसे ही आदेश आए है। साथ ही हर एक गैस कनेक्शन के कस्टमर को कनेक्शन से जुड़ी eKYC का काम भी पूर्ण कर लेना है। सरकार ने इस तरह का ठोस कदम इस वजह से लिया है जिससे हर वंचित परिवार तक स्कीम का फायदा पहुंचे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *