गंगा के पानी ने बिहार समेत इन राज्यों में दिखा दिया अपना रौद्र रूप ,करोड़ो का NH ढहने को तैयार

Saroj kanwar
4 Min Read

कोसी में गंगा की बढ़ते जल स्तर के कारण कोसी सीमांचल में पूरी बिहार में बाढ़ रौद्र रूप धारण कर लिया। कहीं बांध टूट गए तो कई स्कूलों व सरकारी कार्यालय में पानी घुस रहा है। गांव की सड़क की नहीं एनएच80 भी बाढ़ की चपेट में आ गया। भागलपुर से कहलगांव को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग nh 80 सबौर के आगे बाढ़ पानी चढ़ गया जिससे आने वाले लोगों का भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

करोड़ो की लागत सेNH की मरम्मत की जा रही है

हालत यह है कि करोड़ो की लागत सेNH की मरम्मत की जा रही है। लेकिन बाढ़ की चपेट में आने से दर्जनों जगह पानी बह रहा है। NH में दरारे आ गयी है के कभी भी NH बाढ़ की चपेट में आ सकता और पूरा ढह सकता है जिससे 10 लाख से अधिक आबादी को आने-जाने में परेशानियों को सामना करना पड़ सकता है। भागलपुर से सबौर होते हुए के कहलगांव पीरपेंती से लेकर झारखंड तक जोड़ने वाले मुख्य मार्ग NH 80 का हाल बदहाल है। पहले भी इसको लेकर बदहाली पर सवाल उठ चुके हैं ।

सरकार ने भी मरम्मत की मंजूरी देदी और करोड़ों रुपए खर्च कर कार्य करवाए जा रहे है


सरकार ने भी मरम्मत की मंजूरी देदी और करोड़ों रुपए खर्च कर कार्य करवाए जा रहे है लेकिन जब NH बाढ़ के दबाव में होता है ताकि रुपयों का गबन किया जा सके।NH का यह हाल यह है कि टुकड़ों में बंटकर बाढ़ की चपेट में जा रहे हैं। ग्राउंड जीरो के हलात बता रहे है है कि आने वाले कुछ ही दिनों में भागलपुर कहलगांव मुख्य जोड़ने मार्ग जोड़ने वाले NH 80 का संपर्क टूट जाएगा जिसके कारण 10 लाख से अधिक आबादी प्रभावितहोगी।

अमूमन झारखंड समेत भागलपुर के दो प्रखंड के लोगों को ट्रेन के माध्यम से भागलपुर की तरफ सफर करना पड़ेगा। 10 लाख आबादी का एकमात्र सहारा सबौर से कहलगांव जोड़ने वाली NH 80 है लेकिन वह बाढ़ की चपेट में आ गए है NH से पानी बह रहा है जिसके कारण आगमन में स्कूली छात्र-छात्राओं से लेकर आम लोगों को परेशानी हो रही है।सरकार ने भी मरम्मत की मंजूरी देदी और करोड़ों रुपए खर्च कर कार्य करवाए जा रहे है ।

NH का यह हाल यह है कि टुकड़ों में बंटकर बाढ़ की चपेट में जा रहे हैं


सरकार ने भी मरम्मत की मंजूरी दे दी और करोड़ों रुपए खर्च कर कार्य करवाए जा रहे है लेकिन जब NH बाढ़ के दबाव में होता है ताकि रुपयों का गबन किया जा सके।NH का यह हाल यह है कि टुकड़ों में बंटकर बाढ़ की चपेट में जा रहे हैं। ग्राउंड जीरो के हलात बता रहे है है कि आने वाले कुछ ही दिनों में भागलपुर कहलगांव मुख्य जोड़ने मार्ग जोड़ने वाले NH 80 का संपर्क टूट जाएगा जिसके कारण 10 लाख से अधिक आबादी प्रभावितहोगी।

अमूमन झारखंड समेत भागलपुर के दो प्रखंड के लोगों को ट्रेन के माध्यम से भागलपुर की तरफ सफर करना पड़ेगा। 10 लाख आबादी का एकमात्र सहारा सबौर से कहलगांव जोड़ने वाली NH 80 है लेकिन वह बाढ़ की चपेट में आ गए है NH से पानी बह रहा है जिसके कारण आगमन में स्कूली छात्र-छात्राओं से लेकर आम लोगों को परेशानी हो रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *