सेविंग करने वाले लोगों में सबसे प्रचलित निवेश का ऑप्शन FD होता है। ऐसे में FD मे स्किम मिलने वाले रिटर्न की कैलकुलेशन करना बहुत जरूरी है। इस लेख हम जानेंगे की अपनी कितने साल में डबल होती है FD यानी फिक्स्ड डिपॉजिट डिपॉजिट पैसा जमा करने की सुरक्षित तरीका जिसमें आपको पक्का ब्याज मिलता है। अब ये जानना जरूरी है कि FD कितने साल में डबल होगी। यह पूरी तरह से इस चीज पर निर्भर करता है कि बैंक में आपको कितना ब्याज मिल रहा है ।
आमतौर पर एक साधारण फार्मूला है जिसे रूल ऑफ 72 कहते हैं। इस 72 को बैंक के ब्याज दर से भाग देते है। जैसे अगर ब्याज दर 6% है तो आपका पैसा करीब 12 साल में डबल हो जाएगा।
FD के फायदे
एफडी के कई सारे फायदे है जो इसे लोगों के लिए खास बनाता है।
FD एक सेफ निवेश का ऑप्शन है जिसमें बाजार में हो रहे उतार चढ़ाव कोई फर्क नहीं पड़ता है।
fd में ब्याज दर एफडी करवाने के समय ये तय ही रहता है जिसके हिसाब से पूरे समय आपका रिटर्न मिलता रहता है ।
FD में जमा किया गया पैसा आप जरूरत के समय निकाल सकते हैं।
एफडी आप आसानी से अपने बैंक के माध्यम से करवा सकते है।
एफडी से हुए रिटर्न पर आप आयकर अधिनियम 80c के तहत टैक्स में छूट ले सकते है।