तीसरी क्लास में पढ़ने वाली बच्चे की फीस से पिता हुआ परेशान ,बढ़ी हुयी फीस देखकर रह जायेंगे हैरान

Saroj kanwar
3 Min Read

गुरुग्राम में पिता ने अपनी बेटे की वार्षिक स्कूल फीस वृद्धि बारे में X पर पोस्ट शेयर कर लोगों को जानकारी दी। उनकी पोस्ट वायरल होती बहुत से अभिभावको ने अपनी सहमति जताई। X यूजर उदित भंडारी अपनी पोस्ट में यह भी बताया की कैसे तेजी सेबढ़ती फीस संरचना अभिभावकों के लिए वित्तीय बोझ बनती जा रही है।

मेरे बेटे की स्कूल फीस लगातार 10% प्रति वर्ष की तरफ से बढ़ रही है

भंडारी ने लिखा ,मेरे बेटे की स्कूल फीस लगातार 10% प्रति वर्ष की तरफ से बढ़ रही है। स्कूल में बढ़ोतरी के बारे में बताने की भी जहमत नहीं उठाई और इस ऊँची फीस बस भुगतान एप पर दिखाई देने लगा। जब माता पिता ने विरोध किया तो उन्होंने कहा कि कृपया अपने बच्चों के लिए दूसरा स्कूल खोजें। उसने अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा ,इस पोस्ट ने निश्चित रूप से गहरी चोट पहुंचाई है। मेरा बेटा तीसरी कक्षा में है ,12 वी में होगा तो यह लगभग 9,00,000 प्रति वर्ष हो जाएगा। कुछ दिन पहले शेयर किए जाने के बाद इस पोस्ट को 9 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस शेयर पर अब तकरीबन 6,100 लाइक्स जमा हो सके लोगों ने शेयर पर प्रतिक्रिया देते हुए तरह की कमेंट पास किया यहां डीपीएस के साथ भी ऐसा ही है। आप किसी भी चीज पर आपत्ति नहीं कर सकते है।

हर साल 10% बढ़ोतरी ,बढ़ी हुई एमआरपी वाली किताबे ,वे स्टेशनरी प्रदान करते हैं और आप इसे बाहर से नहीं खरीद सकते। वह हर साल कपड़े और जूते बदलते ताकि कोई भी उनके पुराने जुत्तो का उपयोग न कर सक। दूसरे ने शेयर कर ,यह एक बड़ा मुद्दा है जिसे गंभीरता से संबोधित करने की आवश्यकता होती। तीसरे ने लिखा ,मेरे दोस्त की बेटी बेंगलुरु के इंटरनेशनल बोर्ड स्कूल कक्षा 2 में है और उनकी फीस 8 लाख प्रतिवर्ष भोजन और परिवहन सहित। जब बच्चा कुछ निश्चित ग्रेड प्राप्त करता है तो वह फीस में सालाना 10% प्लस अतिरिक्त 20% की वृद्धि करते हैं। मेरे मित्र के अनुसार ,जब12 वी कक्षा में पहुंचेगी तो प्रतिवर्ष फीस 35 लाख रुपए होगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *