किसान अनाज फसलों के साथ ही फल व सब्जी की खेती करके अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। खास बात है कि फलों में सब्जी की खेती के लिए प्रदेश सरकार की ओर से किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार की ओर से किसानों का अमरूद की खेती पर 19000 रुपए की सब्सिडी दी जा रही है जो किसान अमरूद की खेती करना चाहते हैं। इस योजना में आवेदन करके राज्य सरकार की ओर से दी जारी सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं।
आपको बता दें की अमरूद की बाजार मांग काफी अच्छी होने से इसके साथ भाव भी अच्छे मिल जाते हैं। ऐसे में किसान अमरूद की खेती करके काफी अच्छा पैसा कमा सकता है और साथ ही सरकारी सब्सिडी का लाभ भी प्राप्त कर सकता है। राज्य सरकार की ओर से अमरूद की खेती के लिए प्रदेश के किसानों को लागत का 50% का अनुदान दिया जा रहा है।
अमरूद की खेती से किसान काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं
योजना के तहत उद्यान विभाग की ओर से बागवानी फसलों की खेती के तहत किसानों का अमरुद की खेती के लिए 19000 की सब्सिडी दी जा रही है। किसान एक हेक्टर भूमि की खेती करता है विभाग द्वारा इसकी लागत करीब 38000 रूपये निर्धारित की गई है जिस पर लाभार्थी किसान को 50% अनुदान दिया जाएगा यानी 19 हजार रुपए सब्सिडी दी जाएगी। यह राशि किसानों को 3 साल में तीन किस्तों में उसकी खाते में प्रदान की जाएगी। अमरूद की खेती से किसान काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। अमरूद का पेड़ 2 साल बाद फल देना शुरू कर देता है।
सबसे अधिक लागत शुरुआती 2 सालों में इसके रखरखाव पर आती है
इसकी फसल में सबसे अधिक लागत शुरुआती 2 सालों में इसके रखरखाव पर आती है। यदि किसान एक हेक्टर में अमरूद की खेती करता है तो 2 साल के दौरान इस पर करीब 10 लख रुपए तक का खर्चा आ जाता है। यदि किसान अमरूद के 1200 पौधे लगाता है तो प्रति पौधे से एक सीजन 20 किलोग्राम अमरुद मिलते हैं तो एक सीजन में 24000 किलोग्राम यानी 24 टन अमरूद का उत्पादन प्राप्त करता है। इसकी खेती 1 साल में दो सीजन में करीब 48 से 50 टन अमरुद प्राप्त करते हैं। यह अमरुद बाजार का भाव ₹50 के भाव से बिकते है तो किसान अमरूद की खेती से साल भर में करीबन 25 लाख रुपए की कमाई कर सकता है।
अमरूद का पौधा लगाने के बाद एक कई सालों तक फल देता है
यदि लागत खर्च निकाल दिया जाये तो अमरूद की खेती में किसान 15 लाख रुपए की कमाई कर सकते हैं। 1 साल में कर सकते हैं। हालाँकि ऊपर एक और अनुमान के तौर पर अमरूद की खेती लाभ का आकलन किया गया है यह कम ज्यादा भी हो सकता है और उसकी खेती साल में कभी भी की जा सकती है। एक बार अमरूद का पौधा लगाने के बाद एक कई सालों तक फल देता है।
पौधे को एक लाइन में 8-8 फुट की दूरी पर लगाया जाता है
अमरूद के पौधे को एक लाइन में 8-8 फुट की दूरी पर लगाया जाता है। दो लाइनों के बीच करीब 12 फुट की दूरी रखनी चाहिए। ऐसा इसलिए कि आपको पौधे पर कीटनाशक छिड़कने या उसकी हार्वेस्टिंग करने में कोई परेशानी नहीं हो। जब अमरूद के फल बनने लगे तब इसकी बैगिंग की जानी चाहिए। बेगिंग से अमरूद में कोई अच्छी क्वालिटी होती है इसे बाजार में इसका भाव में अच्छा मिलता है। अमरूद की फसल की ड्रिप सिंचाई सिस्टम का उपयोग करना चाहिए जिससे कम पानी में सिंचाई हो सके । अच्छे वैरायटी के पौधे या बीजों का उपयोग करना चाहिए।
यूपी के किसान है तो अमरुद की खेती पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं
यदि आप यूपी के किसान है तो अमरुद की खेती पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि अभी उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश के किसानों को अमरूद की खेती पर अनुदान का लाभ प्रदान किया जा रहा है । इसलिए किसानों को अपना रजिस्ट्रेशन अपने जिले के उद्यान विभाग में करना होगा । योजना से जुडी अधिक जानकारी के लिए किसान भाई अपने स्थानीय कृषि अधिकारी या कृषि विभाग के कार्यालय से संपर्ककर सकते हैं।