डीएपी नहीं किसान अब कर रहे हैं इस खाद का ज्यादा उपयोग

Saroj kanwar
4 Min Read

देश में फसलों की लागत कम करने के साथ ही डीएपी की खपत कम करने के लिए सरकार ने अन्य सस्ते और सस्ते और अच्छे खाद-उर्वरकों के इस्तेमाल को बढ़ावा दे रही है। इस कड़ी में मध्य प्रदेश में काफी कमी आई है। इससे दूसरे देशों पर निर्भरता भी कम होगी। इस कड़ी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के साथ ही एनपीके और लिक्विड नैनो यूरिया के उपयोग के लिए किसानों को ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित करने की निर्देश दिए ।

सोयाबीन और उपार्जन ,खाद उपलब्धता वितरण को लेकर समीक्षा बैठक की

दरअसल मुख्यमंत्री ने शनिवार के दिन सोयाबीन और उपार्जन ,खाद उपलब्धता वितरण को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने राज्य में किसानों को रबी सीजन में विभिन्न खाद्य खाद उर्वरकों की उपलब्धता बनाए रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि प्रदेश में आवश्यकता अनुसार डीएपी के स्थान पर एनपी लिक्विड नैनो यूरिया के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए किसानों को ज्यादा से ज्यादा जानकारी दी जाए । किसानों द्वारा उनके उपयोग से देश की अन्य राष्ट्रों पर निर्भरता भी कम होगी।

2024 में एनपीके का उपयोग 45% होने पर प्रसन्नता जताई

मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने खरीद 2024 में एनपीके का उपयोग 45% होने पर प्रसन्नता जताई जो कि वर्ष 2023 -24 मात्रा में केवल 26% था। बैठक में बताया गया कि जहां पिछले वर्ष यानी कि खरीफ सीजन में 2023 में 1.99 लाख मीट्रिक टन एनपीके खाद का उपयोग हुआ था जो इस वर्ष खरीफ 2024 में बढ़कर 5.49 लाख मीट्रिक टन हो गया है। वहीं पिछले वर्ष यानी कि खरीफ सीजन में 2023 में 8 पॉइंट 57 लाख मीट्रिक टन डीएपी खाद का इस्तेमाल किसानों ने किया था जो इस साल खरीफ2024 में घटकर 4.54 लाख मीट्रिक टन हो गया है।

अधिकारियों को डबल लॉक केन्द्रों पर अतिरिक्त बिक्री काउंटर खोलने के निर्देश भी दिए हैं

बर्थक में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि उर्वरक की मांग बढ़ने पर काला बजरी ,अवैध भंडारा , नकली उर्वरक निर्माण की संभावना रहती है। पुलिस का सहयोग लेते हुए निरीक्षक और चेकिंग की व्यवस्था को बढ़ाया जाएगा कालाबाजारी करने वालों को मिलावट मिश्रण को नकली उर्वरक का पानी वाले पर कठोरता कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का सहयोग लेते हुए निरीक्षण और चेकिंग की व्यवस्था को बढ़ाया जाए। कालाबाजारी करने वालों, मिलावट, मिस ब्रांडिंग और नकली उर्वरक खपाने वालों पर कठोरतम कार्रवाई की जाए। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्राकृतिक खेती को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दिया जाए। एनपीके और लिक्विड नैनो यूरिया के उपयोग के लिए किसानों को ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित किया जाए। मालवा क्षेत्र में खाद के 3 रैक और उपलब्ध कराने की मांग के अनुरूप कार्रवाई के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही उन्होंने खाद के व्यवस्थित वितरण के लिए अधिकारियों को डबल लॉक केन्द्रों पर अतिरिक्त बिक्री काउंटर खोलने के निर्देश भी दिए हैं।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *