इस योजना में ₹8 में गेहूं 24 रूपये मटर और चना और चना-सरसो-अलसी-मसूर के बीज भी सस्ते में पड़ेंगे, जानें कैसे।
अब रबी की खेती करने जा रहे हैं उनके लिए राज्य सरकार ने बड़ा ऐलान किया जिसके बाद अपने सभी खाद्यान्न , दलहनी फसलों के बीच बड़े कम दाम में मिलने वाली हैं। जी हां ,दोस्तों के किसानों के मजे ही मजे है। कम खर्चे में खेती करके कमाई कर सकते हैं।
किसानों की खेती के खर्चे को कम करने के लिए बिहार की सरकार रबी सीजन कई फसलों के बीजों पर सब्सिडी दे रही है। जिसमें गेहूं ,सरसों ,अलसी ,जाना मास्टर आदि के बीजों के किसानों को सस्ते पड़ेगी क्योंकि सरकार बंपर अनुदान दे रही है जिससे किसानों को सिर्फ माना मंत्र की कीमत चुकानी पड़ेगी चलिएआप फसल की कीमत अनुदान और योजना के बारे में बताते हैं ।
इस योजना से मिलेंगे 8 रु में गेंहू, 24 रु में मटर
अगर आप सरसों ,मसूर या अलसी की खेती करना चाहते हैं तो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन टरफा तिलहन के तहत अनुदान प्राप्त करके उनकी कीमत कम कर सकते हैं। क्योंकि यहां पर सरसों 24 रुपए किलो में मिलेगा जबकि कीमत 123 रुपए किलो है क्योंकि यहां पर सरकार 98.4 रुपए सब्सिडी दे रही है ,इसके अलावा अलसी के बीज ₹24 में मिलेंगे जबकि कीमत 120 रुपए किलो है यहां पर अनुदान ₹96 दिया जा रहा है। वही 1 किलो मसूर का बीज 26 पॉइंट 7 पर मिल जाएगा क्योंकि इसमें सरकार 106.8 रुपए की सब्सिडी दे रही है। गेहूं के बीज को किसानों को 8 रु[पये में मिलेगा गेंहू की kimt 44 रुपए किलो है गेहूं पर ₹26 अनुदान मिल रहा है।
वही चना की बात करें तो 42 रुपए किलो मिलेगा क्योंकि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना दलहन में 120 रु किलो वाले चने पर 78.72 रु अनुदान मिल रहा है। फिर दलहन में मटर की बात भी कर लेते हैं तो मटर पर सरकार 91.6 रुपए अनुदान दे रही है जिसके बाद मटर 24 रुपए में मिलेगा जबकि कीमत 116.5 है अगर आप रबी की फसल की खेती करने जा रहे हैं तो सरकारी अनुदान लेकर खर्चा कम कर सकते हैं जिसके लिए बिहार राज्य निगम के आधिकारिक वेबसाइट brbn.bihar.gov.in पर लॉगिन करके आवेदन फॉर्मभर सकते हैं