किसान ने पेट्रोल पम्प पर जीती कार ,फ़ोन आने पर समझा था फ्रॉड कॉल

Saroj kanwar
2 Min Read

पूरे भारत में ग्राहकों को लकी ड्रॉ तरह के जरिए उपहरर दिया जाता है। इसी क्रम में दिसंबर 2023 भागलपुर जिले के एकचारी किसान के नीरज कुमार सिंह ने झारखंड के गोड्डा के हनवारा के नायरा पेट्रोल पंप पर 210 रुपए का पेट्रोल पेट्रोल पंप अपनी बाइक में भरवाया था। पेट्रोल पम्प पर उस वक्त चल रहे लॉटरी की स्कीम के लिए कूपन भरवा जा रहे थे तो उन्होंने भी कूपन भर दिया और घर चले आये।

किसान को कार मिलना बहुत बड़ी बात है

नीरज बताते है की मार्च के महीने में उन को फोन आया कि आपको लकी ड्रा में कार जीता है तो उन्होंने कोई फ्रॉड को समझे। लेकिन और जब उन्हें पेट्रोल पंप जाकर कागजी कार्यवाही पूरी करने के लिए कहा गया तो उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि उन्हें हुंडई की वेन्यू कार जीत लिया। नीरज बताते है की एक किसान को कार मिलना बहुत बड़ी बात है। वह बहुत खुश है।

ग्राहकों को उपहार स्वरूप देती है और हनवारा का पेट्रोल पंप इतना लकी है

पेट्रोल पंप के मालिक सुधांशु गोयल ने कार की चाबी नीरज को देते समय काफी उत्शहित थे। उन्होंने कहा कि पूरे भारत में कार कंपनी लकी ड्रा के जरिये ग्राहकों को उपहार स्वरूप देती है और हनवारा का पेट्रोल पंप इतना लकी है कि 2 साल में दो बार इस पेट्रोल पंप में ग्राहक को कार मिली है।

झारखंड बिहार के मुकाबले पेट्रोल सस्ता है

उन्होंने बताया छत्तीसगढ़ ,बंगाल ,उड़ीसा ,झारखंड ,बिहार और झारखंड के गोड्डा का हनवारा पेट्रोल पम्प इकलौता ऐसा पेट्रोल पम्प है जिसके ग्राहकों ने कार जीती है। कार विजेता नीरज कुमार सिंह जी जब पूछा गया बिहार से है और झारखंड से पेट्रोल भरवाया और आप कार जीत गए कैसा लगा तो उन्होंने बताया कि झारखंड बिहार के मुकाबले पेट्रोल सस्ता है इसलिए इसमें जब भी झारखंड आता हूं पेट्रोल यहीं से भरवाते है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *