बिगबॉस 17 में सबसे डबल एविक्शन देखने को मिलने वाला है जिसके चलते फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। वहीं हमने आपको बताया था की लेटेस्ट एपिसोड रोस्ट टास्क के दौरान लाइव ऑडियंस वोटिंग करेगी की इस हफ्ते कौन बाहर जाना चाहिए जिसके चलते आयशा खान शो से बाहर हो गई है। वहीं अब दूसरे कंटेस्टेंट का नाम सामने आ गया है इसके चलते फैंस का खूब रिएक्शन देखने को मिल रहा है।
वही फैन्स इसे बुरी। तरह बुरी नहीं बल्कि अच्छी ख़बर बताते हुए दिख रहे हैं। एक खबर के अनुसार ,दूसरा एलिमिनेटेड कंटेंस्टेंट ईशा मालवीय है जो आयशा खान के बाद शो से बाहर हो गयी हुए अंकिता लोखंडे और विक्की जैन टॉप सिक्स कंटेस्टेंट में शामिल हो गए हालांकि फिनाले से पहले केवल चार कंटेस्टेंट ही रह जाएंगे तो देखना होगा कि वह चार कौन होने वाले हैं।
इस ट्वीट को देखने के बाद लोगों ने भी जमकर रिएक्शन दिया है । एक यूजर ने लिखा आखिरकार इस सीजन में बेस्ट एविक्शन न्यूज । दूसरे यूजर ने घर की वैम्प ईशा मालवीय इविक्ट हो गई। खुशी की खबर। तीसरा ने लिखा , चलो ईशा की रियलिटी चेक तो मिला। चौथे ने लिखा , दिन की सबसे अच्छी खबर। पांचवें ने लिखा ,बीबी की बेटी से जो पंगा लेता है उसको तो निकालना ही होगा।
बता दे की हाल के एपिसोड में ईशा मालवीय ,अंकिता लोखंडे आयशा खान और विक्की जैन नॉमिनेशन में आ गए थे जिसके बाद काफी हंगामा भी देखने को मिला था। यही इस दौरान उन्होंने मन्नारा चोपड़ा पर अपमानजनक टिप्पणी की थी जिसके चलते फैंस के बीच खूब गुस्सा देखने को मिला।