अखिलेश यादव और डिम्पल के लिए वोट मांगने आयी इस लड़की को देख हो रहे है सब हैरान ,यहां जाने कौन है वो

Saroj kanwar
4 Min Read

लोकसभा चुनाव के बीच इस इन दिनों समाजवादी पार्टी में एक नए नाम की चर्चा चोरों पर है। हर किसी की जुबान पर बस एक ही बात है की मुलायम कुनबे में यह नई स्टार प्रचारक आखिर कौन है । मासूम सी सूरत ,सादगी भरा अंदाज और चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान लिए जब यह मैनपुरी कन्नौज के लोगों के बीच पहुंची तो हर कोई उनका कायल हो गया।

\खास बात यह है कि चुनावी माहौल में लंदन से उत्तर प्रदेश पहुंची। सपा मुखिया अखिलेश यादव उनकी पत्नी डिंपल यादव के लिए और घर-घर जाकर वोट मांगने रही है। चलिए सस्पेंस को खत्म कर आपको बताते हैं कि मुलायम कुनबे की आखिर ये नई स्टार प्रचारक है कौन।

वहां की महिलाओं ने अदिति को गले लगा कर अपना आशीर्वाद दिया

माँ सी सूरत और भोली , दादा और पिता जैसी राजनीतिक समझ और आत्मविश्वाश वाली सपा की नई स्टार प्रचारक कोई और नहीं बल्कि अखिलेश और डिंपल की लाडली बेटी आदित्य यादव आदित्य पहले अपनी मां डिंपल के लिए वोट मांगने मैनपुरी पहुंची। फिर अपने पिता अखिलेश यादव के लिए वोट मांगने कन्नौज पहुंची उन्होंने अपनेसादगी भरे अंदाज से वहां के लोगों को पल भर में अपना दीवाना बना लिया। वहां की महिलाओं ने अदिति को गले लगा कर अपना आशीर्वाद दिया।

2022 में अदिति ने 12वीं की परीक्षा में 98% मार्क्स हासिल कर अपने माता-पिता को गौरवंटित किया था

आदित्य यादव सपा की पूर्व मुखिया रहे मुलायम सिंह यादव की पोती है। वह अखिलेश यादव डिंपल यादव की बड़ी बेटी है उनसे छोटे जुड़वा भाई बहन भी है। 21 वर्षीय अदिति यादव इन दोनों राजनीति में चर्चा का केंद्र बनी हुई है। अदिति ने लखनऊ की मशहूर ला मार्टिनियर कॉलेज स्कूल स्कूल की पढ़ाई पूरी की ।

2022 में अदिति ने 12वीं की परीक्षा में 98% मार्क्स हासिल कर अपने माता-पिता को गौरवंटित किया था मुझे था। मौजूदा समय में अदिति यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन की पढ़ाई कर रही है। जानकारी में के मुताबिक ,अदिति को बैडमिंटन और घुड़सवारी का शौक है । अदिति लंदन से ले रही तालीम का हुनर उत्तर प्रदेश में दिखने की कोशिश कर रही है।

अदिति जनता से समर्थन मांगती हुयी नजर आई

राजनीती में अपने माता-पिता को फिर से सांसद बनने के लिए अदिति जनता से समर्थन मांगती हुयी नजर आई। मैनपुरी और कन्नौज में उन्होंने दोनों के लिए वोट के अपील की।

कन्नौज के लोगों से अदिति ने कहा , अपने यहां से नेताजी को सांसद चुना मेरे पिताजी को सांसद चुना और मेरी मम्मी को संसद चुना। मुझे उम्मीद है की आगे भी सांसद चुनते रहेंगे। इतना ही नहीं अदिति ने सपा सरकार में विकास कार्यों को एक बार फिर से जनता को याद दिलाया।

क्या अदिति यादव भी राजनीति में आएगी यह सवाल हर किसी के मन में है 21 साल की अदिति के लिए चुनाव प्रचार के सामने आने के कई मायने निकाले जा रहे है। उन लोगों का मानना है उनकी राजनीति में एंट्री हो चुकी है। माना तो यह भी जा रहा है कि उन्हें अखिलेश यादव की उत्तराधिकारी और भविष्य में सपा सीएम के चेहरे के तौर पर भी प्रोजेक्ट किया जा सकता है
। अदिति की खुद युवा है और इस नाते वो युवाओं से जुड़े मुद्दे को अच्छी तरह समझती हैं। लोगों के बीच आकर वह इनको समझ रही है ऐसे में स्पा को उम्मीद है कि आगे जाकर युवा वोटर इनसे जुड़ सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *