ENG vs SL :जब तेज गेंदबाज करने लगा एकदम से बन गया स्पिनर ,तभी अचानक गिर गया कमेंट्री करते हुए ये पूर्व खिलाड़ी ,वीडियो वायरल

Saroj kanwar
2 Min Read

इंग्लैंड श्रीलंका की तीसरी टेस्ट मैच की दूसरे दिन एक ऐसा नजारा देखने को मिला सबसे ज्यादा jisne फैंस को हैरान कर दिया। दरअसल ओवल में चल रहे टेस्ट मैच की दूसरे दिन आखिरी सत्र में खराब में खराब रोशनी के कारण तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स को तेज गेंदबाजी को छोड़कर स्पिन गेंदबाजी करना शुरू कर दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हुआ ये की श्रीलंका की पारी के दौरान कम रोशनी से बल्लेबाजों को तेज गेंद खेलना मुश्किल हो रहा था थे ,तब अम्पायर ने इंग्लैंड कप्तान ओली पॉप के बारे में बताया । दरअसल वोक्स ने अपने चौथे ओवर में 2 तेज गेंद की लेकिन अम्पायर के कहने के बाद उन्होंने अपनी गेंद में बदलाव करना पड़ा और स्पिन गेंदबाजी करना शुरू कर दिया।

वोक्स ने अपने ओवर की 4 बोलल को ऑफ स्पिन न गेंदबाजी की। इसका वीडियो इंग्लैंड क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। दूसरी और स्पिन गेंदबाज में वोक्स की कमजोरी के बारे में जानने के बाद जोरुट के चेहरे पर उदासी साफ़ झलक रही थी जबकि बेन स्टॉक और बाकी इंग्लैंड खिलाड़ी पूरी तरह से सदमे में थे। ऑलराउंडर ने ये देखकर ड्रेसिंग रूम में वापस जाने का फैसला किया।

वहीँ कमेंट्री बॉक्स में नासिर हुसैन अपनी दान्यो और मुड़ने की कोशिश अपनी सीट से गिर गए । पूर्व कप्तान हुसैन का गिरने का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । वही टेस्ट की मैच की बात करे तो इंग्लैंड ने पहली बार में 325 रन बनाए कप्तान ओली पॉप 164 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं श्रीलंका की टीम दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 211 रन बना लिए थे।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *