किसान अगर निशुल्क तारबंदी करवाना चाहते हैं तो चलिए आपको बताते हैं योजना के बारे में
जंगली जानवर जैसी नीलगाय ,जंगली सूअर,छूटता जानवर ,बंदर लगातार किसानों को परेशान कर रहे है। धीरे-धीरे यह खेतो की तरफ आ रहे है जिससे किसानों को भी समस्या खड़ी होती है। एक रात में पूरी फसल पर बर्बाद देते हैं जितना खाते हैं उतना ही दबा के गिरा देते हैं। फसल पूरी तरह नष्ट हो जाती है। किसानों के महीने की मेहनत मिट्टी में मिल जाती है। यही सब देखते हुए कृषि विभाग ने किसानो की मदद करने जा रही है।
चलिए आपको बताते हैं कि किन किसानों को फ्री में यह सुविधा दी जा रही है की वह अपने खेतों में तारबंदी करवा सके क्योंकि तारबंदी एक बढ़िया विकल्प है। इससे जंगली जानवरों की समस्या खत्म हो जाएगी।
निशुल्क तारबंदी
तारबंदी जंगली जानवरों छुटकारा पाने का अच्छा विकल्प है लेकिन इसमें खर्च आता है जिससे सभी किसान इसे लगा नहीं पाते है लेकिन उन्हें खेती बाड़ी छोड़ने की जरूरत नहीं है। आपको बता दे जो अल्मोड़ा कृषि विभाग द्वारा निशुल्क तार लगाए जा रहे हैं। इस योजना का नाम है ‘ सोलर चैनल फेसिंग ‘इसके अंदर किसानों को बिना किसी खर्च की तारबंदी का लाभ मिल जाएगा। इसमें करीबी की 31 गाँवो का चयन शुरुआत में होगा जिससे किसानों को बड़े फायदे होने वाले है। क्योंकि इन किसानों को जंगली जानवरों से भी समस्या आ रही है।
यहां करें आवेदन
अगर आप तारबंदी करने के लिए इच्छुक है, और अल्मोड़ा के अंतर्गत आते हैं। तो आपको बता दे की अल्मोड़ा कृषि विभाग में आवेदन कर सकते हैं। सरकार लगातार किसानों को इसके लिए जागरुक कर रही है। कृषि अधिकारियों का कहना है कि दो हेक्टेयर तक तारबंदी होती है। जिससे एक साथ 15-20 किसानों को लाभ हो जाता है, और जंगली जानवरों की उन्हें चिंता नहीं रहेगी ,आराम से चैन की नींद घर पर सो सकते हैं।अगर आप तारबंदी के लिए चुका था अल्मोड़ा के अंतर्गत आते हैं तो आपको बताइए अल्मोड़ा कृषि विभाग में आवेदन कर सकते हैं सरकार लगातार किसानों को उसके लिए जागरुक कर रही है