अगर आप नौकरी को लेकर परेशान है या बार-बार इंटरव्यू देने के बाद भी सफलता नहीं मिल पा रही है। या किसी अन्य कारण के चलते आप अपनी नौकरी नहीं मिल पाती है। इन उपायों को आजमा कर किस्मत बदल सकते हैं। यह उपाय व्यवसाय से जुड़े लोग भी कर सकते हैं। ज्योतिष के मुताबिक। किसी बिजनेस डील को लेकर बार-बार मेहनत कर रहे हैं लेकिन सफलता नहीं मिल रही है तो इन उपायों सफलता मिल सकती है ऐसी तमाम समस्याएं जिनके कारण तरक्की कार्य रखे हैं इसलिए जीवन यह उपाय जीवन में नया सवेरा ला सकते हैं।
वस्त्र संबंधी उपाय
नौकरी को लेकर इंटरव्यू में निकल पाना या व्यवसायिक कार्यो में बाधा आना , इन सभी समस्याओं से निजात पाने के लिए जातक मां बगलामुखी की आराधना करें शास्त्रों के अनुसार मां बगलामुखी का प्राकट्य हल्दी के पानी से हुआ था। इसलिए उन्हें पीला रंग बहुत प्रिय ऐसे में समस्याओं से ग्रसित ज्यादा तक जब भी किसी महत्व पर इंटरव्यू या व्यवसाय से संबंधित कार्यों के लिए जाते हैं तो पीला वस्त्र धारण करके जाए। अगर किसी भी कारणवश आप पीला वस्त्र पहन नहीं पा रहे हैं तो आप सिर्फ पीले रंग का रुमाल अपने साथ लेकर जाए। ऐसा करने पर मां बगलामुखी कृपा से काम बन जाएगा।
खाद्य संबंधी उपाय
जब आप इंटरव्यू में दिक्कत और बिजनेस डील ना मिल पाना समस्याओं से घर से जाते किसी भी जॉब या इंटरव्यू या बिजनेस डील में जाने से पहले पीले खाद्य सामग्रियों का सेवन करें जैसे पीला फल ,पीली दाल ,पीले खाने की वस्तु खाकर काम पर जाएं। इससे कार्य में सफलता का होना प्रतिशत बढ़ जाएगा। इन कार्यो में सफलता मिलेगी।
मंत्र का जाप
“ॐ ह्लीं बगलामुखि सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तम्भय जिह्वां कीलय बुद्धिं विनाशय ह्रीं ॐ स्वाहा” व्यवसाय और नौकरी से संबंधित किसी बड़ी समस्या में अगर आप फंसते हैं तब आप मां बगलामुखी के इस मंत्र का जाप करें। किसी भी इंटरव्यू के पहले अगर विधि विधान एवं पूर्ण पवित्रता के साथ 9 बार इस मंत्र का जाप करते हैं तो आपको सभी कार्यों में पूर्ण सफलता प्राप्त होगी। ज्योतिषाचार्य के अनुसार आम समस्याओं के लिए इस मंत्र का जाप ना करें। अगर आप किसी योग्य ब्राह्मण से मंत्र करें अपने लिए जाप करवाते हैं तो आपके लिए ज्यादा बेहतर होगा। क्योंकि इस मंत्र का जाप नियमों के अनुसार ही किया जाना चाहिए ।