Affordable personal loan interest rates. आज के इस आर्थिक दौर में पैसों की जरुरत कब किसी को पड़ जाए, यह किसी को पता नहीं होता है। महीने की सैलरी खत्म होने के बाद में ऐसी कई जरुरतें आ जाती है, कि लोगों को किसी से उधार मांगना पड़ता है। हालांकि कभी-कभी मेडिकल खर्च, बच्चों की फीस, किसी को उधार देना जैसे काम फंस जाते है। जिससे आजकल देश में पर्सनल लोन बहुत ही आसानी से मिल जा रहा है हालांकि कई कंपनियों के लोन की तुलना नहीं करने पर आप को मंहगा ब्याज भरना पड़ सकता है।
दरअसल पर्सनल लोन बहुत जल्दी तरीके से मिल जाता है। जिससे यहां पर कुछ बातों को ध्यान मे रखना होता है, जिसमें ब्याज दरें, प्रोसेगिंस फीस, प्रीपेमेंट चार्ज और अन्य शुल्क भी लोन की कुल लागत को प्रभावित करते हैं। हालांकि यहां पर पर्सनल लोन पर लगने वाली ब्याज दरें काफी मायने रखती है, जिससे आप बता रहें कहां पर सस्ते में पर्सनल लोन मिल रहा है।
पर्सनल लोन पर देखें इन बैंकों की ब्याज दरें
बैंक ऑफ महाराष्ट्र और इंडियन बैंक- ये दोनों बैंक सबसे सस्ते पर्सनल लोन ऑफर कर रही है, जिससे आप के लोन पर 9.75% ब्याज लगेगा।
IDFC फर्स्ट बैंक और एक्सिस बैंक- इन बैकों से आप लोन ले सकते हैं, जिससे पर्सनल लोन पर 9.99% के दर से ब्याज चार्ज किया जाएगा।
केनरा बैंक- इसके बाद में सस्ते में कोई बैंक पर्सनल लोन दे रही है, तो केनरा बैंक है, यहां पर ब्याज दरें 9.95% से शुरू होती हैं,।
इंडसइंड बैंक ICICI बैंक- यह दोनों बैंक क्रंमश 10.49% और 10.85% से पर्सनल लोन ऑफर करते हैं।
HDFC बैंक – देश की सबसे बड़ी प्राईवेट HDFC बैंक है, जिससे पर्सनल लोन पर ब्याज दरें 10.90% से लेकर 24% तक है।
हालांकि ध्यान देने वाली बात तो यह है कि लोगों के पर्सनल लोन पर ब्याज दरें कई फैक्टर पर लागू होती है, जिसमें आवेदक का सिबिल स्कोर, सैलरी, नौकरी की स्थिरता होते है। तो वही यहां पर अगर आप लोन आवेदन करने जा रहे है, तो कम से कम 3 से 4 बैंक के ब्याज दरें तुलना करें, जिससे कम ब्याज दर में लोन मिल जाए।