नई कारो को जैसे ही पुरानी कारें भी मार्केट में खूब बिक रही है। पुरानी कार को खरीदने का फायदा यह है कि आप नई कार की बेस वेरिएंट की जितनी कीमत में खरीदेंगे आपको उसी कार का टाॅप माॅडल यूज्ड कंडिशन में मिल जाएगा। पुरानी कारों के बढ़ते डिमांड की वजह से कई बड़ी कंपनियां भी अब इस कारोबार के उतर गई है। ऐसे में जब भी कोई व्यक्ति अपनी पुरानी कार को बेचता है तो उसके सामने चुनौती होती है की वह कैसे कार की ज्यादा कीमत ले सके । हालाँकि कार से जुड़े कुछ टिप्स आपको अपनी पुरानी कारो के बदले अच्छी कीमत पा सकते है।
डॉक्यूमेंट है जरूरी
जब भी कार का बेचने का विचार मनाया तो सबसे पहले उसकी सभी जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट , इंश्योरेंस सर्विस हिस्ट्री ,प्रदूषण प्रमाण पत्र आदि को तैयार रखें। अगर ग्राहक आए तो उसे कार के पूरे डॉक्यूमेंट दिखाया ताकि खरीदने वाले को विश्वास हो सके सही व्यक्ति के साथ डील कर रहे है।
पेट को नया रखें
कोई चीज सुंदर लग रही हो तो सभी को आकर्षित करती है यही फार्मूला पुरानी कार की बिक्री पर भी लागू होती है। अगर आपकी पुरानी कार देखने में साफ और सुंदर लग रही होगी तो ग्राहक का आसानी से उसकी ओर खिंचा चला आता है। इसीलिए कार पुरानी क्यों ना हो आपको उसकी मेंटेनेंस पर ध्यान दें। ग्राहक कार देखने आए तो उससे पहले कार के अच्छे से दिलवाले और पॉलिस कर ले। अगर कार का पेट खराब हो गया है तो उसे ठीक करवा सकते हैं।
करवाए रेगुलर सर्विस
अगर आपको पुरानी कार अच्छे दाम पर बेचनी है तो उसकी सर्विस करा कर रखें ताकि जब कोई ग्राहक कार को देखने और उसे चलाएं तो कार अच्छी परफॉर्म करें। अगर कार अच्छा परफॉर्म करेगी तो ग्राहक उसके लिए थोड़ी ज्यादा कीमत देने को भी आसानी से तैयार हो जाता है इसलिए सर्विस जरूर कर ले।
अच्छी कीमत तैयार करें
आपने अपनी कार की जो कीमत सोची है अगर ऐसे उसे थोड़ी ज्यादा कीमत की मांग करें ताकि वह नेविगेशन करें और आप कुछ कीमत कम करने के बाद भी उतनी कीमत पर डील क्लोज कर सके जो आपने पहली सोची थी।