नारियल पानी आपकी स्किन और बालों के लिए बहुत ही हेल्दी होता है। चेहरे की चमक और बाल की लंबाई और चमक भी दोगुनी होती है। वैसे तो हम नारियल पानी को पानी के बाद उसके खोल को बेकार समझ कर फेंक देते हैं जबकि आपकी शेल को कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि नारियल को कितने तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं।
नारियल खोल को यूज करने का तरीका
आप नारियल की खोल का इस्तेमाल प्लाटिंग के लिए कर सकते हैं। आप इस खोल को कुछ दिन के लिए धूप में सूखने के लिए रख दीजिए। फिर आप इसको चाकू की मदद से साफ कर लीजिए । इसको कटोरे का आकार दे दीजिए फिर इसमें मिट्टी भरकर बोनसाई प्लांट लगा सकते हैं।
आप नारियल शेल को 1 दिन धूप में सुखाकर इसको पेण्ट से कलर कर सकते हैं। फिर आप इसका हैंग कर दीजिए। आप इसको ड्राइंग रूम में या फिर बेडरूम में सजा सकते हैं।
आप नारियल को पेन स्टैंड की तरह इस्तेमाल लगा सकते हैं बस आपको नारियल की खोल को धूप में सूखने के लिए रख देना है इसको कलर करके स्टेशनरी बॉक्स की तरह इस्तेमाल भी ले सकते हैं।
आप नारियल के शेल को दाल चावल वाली कटोरी के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इसे रोजमर्रा की एसेसरीज में भी रख सकते हैं।तो अब से आप इस तरीके से नारियल के शेल का इस्तेमाल करें, फेंकने की बजाय।