अगर आप कार के मालिक है तो गाड़ी में दिए जाने वाले अधिकतर फीचर्स के बारे में आप जानते होंगे। लेकिन कुछ ऐसे फीचर्स भी होते हैं जिनके बारे में बहुत से लोगों को पता नहीं होता। कुछ को इन्हें इस्तेमाल करने का सही तरीका नहीं होता । आज हम आपको Cruise Control क्या है और उसका कैसे इस्तेमाल करते हैं। इसके बारे में बताने वाले हैं।
Cruise Control क्या है
Cruise Control एक ऐसा फीचर है जिससे गाड़ी को निर्धारित स्पीड पर सेट किया जा सकता है । इस फीचर का उपयोग हाईवे और खुले सड़कों पर किया जा सकता है।
आपCruise Control लगाकर खुली सड़कों पर बार-बार गाड़ी को एक्सीडेंट करने की परेशानी से बच सकते हैं। हालांकि यह फीचर सभी कारो में उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा क्रूज कंट्रोल का इस्तेमाल करते समय सड़क पर निर्धारित टॉप स्पीड का ध्यान रखें।
इस्तेमाल करने का तरीका
गाड़ियों में यह फीचर स्टीयरिंग व्हील के दाएं और दिया जाता है । कुछ में इसकी पोजीशन अलग भी हो सकती है। हालांकि इसके काम करने का तरीका समान ही होता है।
स्पेस 1
Cruise Control ऑन करने के लिए बटन ऑन करना होता है। ऐसा करने से डैश बोर्ड पर लाइट जलने लगती है । इसका मतलब है कि यह ऑन हो चुका है।
स्टेप 2
जिस गति पर आप वाहन को सेट करना चाहते हैं पहले उसे तक लेवहां जाना है और फिर क्रूज कंट्रोल बटन को पेश कर देना है।
स्टेप ३
ऐसा करने के बाद गाड़ी की स्पीड नियंत्रण में हो जाएगी और आपको बार-बार उससे ऊपर नीचे नहीं करना पड़ेगा।
स्टेप 4
अगर आप स्पीच को कम करना चाहते हैं तो प्लस आइकॉन वाला बटन प्रेस करना होगा और काम करने के लिए बटन दबाना होगा।
क्रूज कंट्रोल के फायदे
माइलेज बेहतर होता है
ड्राइविंग करना आसान हो जाता है और एक तरह गति पर गाड़ी चलाई जा सकती है।
नुकसान
रात में उपयोग नहीं किया जा सकता है
सभी सड़कों के लिए कारगर नहीं है
मैन्युअल कारों के लिए अच्छा विकल्प नहीं माना जाता