कई लोग कार तो खरीद लेते हैं लेकिन उनसे जुड़ी देख रेख की आम बातों पर ध्यान नहीं देते हैं जिसकी वजह से उनकी नई नवेली कार में ही कई तरह की गड़बड़ियां सामने आने लगती है। कुछ लोग तो इतनी ज्यादा लापरवाही कर बैठते हैं कि नहीं कार का इंजन तक खुलवाना पड़ जाता है। दरअसल अगर शुरुआत में ही कुछ चीजों पर ध्यान दिया जाए तो कार को भारी नुकसान से बचाया जाता है। नई कारों के इन मेन्टेन्स टिप्स को जानकर आप कार की लाइफ और माइलेज को भी बढ़ा सकते हैं साथ ही कार की की देखरेख में लगने वाले खर्च को भी कम किया जा सकता है। चलिए जानते हैं।
ज्यादा लंबी यात्रा करना
नई कार के इंजन को सही से ट्यून होने के लिए कुछ समय की जरूरत होती है। इसलिए पहले सर्विस के बाद ही लंबी दूरी की यात्रा पर नहीं जाना चाहिए। इससे इंजन पर ज्यादा दबाव पड़ने से उसकी लाइफ और परफॉर्मेंस पर बुरा असर पड़ता है।
ओवरलोडिंग
नई कार में ज्यादा सामान या लोगों को ले जाने से भी इंजन पर बोझ पड़ता है। इससे ईंधन की खपत बढ़ती है और इंजन के अधिक गर्म होने का खतरा रहता है। इसलिए कार की क्षमता के हिसाब से ही सामान और लोगों को ले जाना चाहिए।
क्रूज कंट्रोल का ज्यादा उपयोग
कुछ नई कारो में क्रूज कंट्रोल का फीचर होता है जो लंबी दूरी की यात्रा के दौरान कर की स्पीड को स्थिर रखने में मदद करता है। लेकिन इसका उपयोग शुरुआत में काम करना चाहिए। क्योंकि इससे इंजन को लम्बे समय एक ही स्पीड पर चलना पड़ता है ,जो उसके लिए ज्यादा नहीं होता।
भारी गाड़ी की टोइंग
नई कार को भूलकर भी दूसरी कार को तो नहीं करना चाहिए , क्योंकि इससे कार के इंजन और परफॉर्मेंस पर बुरा असर पड़ता है। अगर दूसरी गाड़ी आपकी कार से भारी वजन की है तो उसमें से इंजन के डैमेज होने का भी खतरा रहते हैं। टोइंग के दौरान कार के इंजन में ज्यादा लोड आता है उसकी लाइफ को कम कर सकता है इसलिए टोइंग करने की जरूरत पड़ने पर भी कम से कम दूरी तक ही टोइंग करें।
बाढ़ के पानी में चलाना
बाढ़ के पानी में कार को चलाना बहुत खतरनाक हो सकता है। बाढ़ का पानी कार के इंजन, एयर इनलेट, बैटरी, इलेक्ट्रिकल फीचर्स आदि को नुकसान पहुंचा सकता है इससे नई कार के खराब होने का खतरा बढ़ जाता है इसलिए बाढ़ में पानी में बाढ़ के पानी में कार चलाने से बचे।