क्या हाइवे की इस लेन में आप भी चलाते है गाड़ी तो यहां जाने क्यों है आपकी जान को खतरा

Saroj kanwar
2 Min Read

सड़क पर चलना जिम्मेदारी भरा काम है फिर आप चाहे पैदल चल रहे हो किसी मोटर व्हीकल से चल रहे हो आपकी गलती से हाथ से होने की संभावना बढ़ जाती है कसकर अगर आप मोटर व्हीकल से चल रहे हो तो यह संभावना और ज्यादा बढ़ जाती है इसके अलावा अगर आप हाईवे पर चलते हैं तो आप ज्यादा स्पीड पर कुछ कर रहे होते हैं। जरा सी गलती से होने वाले हादसे जान ले सकते हैं इसलिए हाईवे पर ड्राइव करते समय हमेशा ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए।

हाईवे की राइट लेन को केवल ओवरटेकिंग के लिए इस्तेमाल करें अगर आप ओवरटेंकिंग के बाद भी राइट लेन बने रहते हैं तो हादसे के जोखिम को भी बढ़ा सकते हैं। चलिए बताते हैं कैसे।

अन्य व्हीकल्स को परेशानी

जब आप राइट लेन में ड्राइव करते रहते हैं तो इसे अपने व्हीकल के लिए ओवरटेकिंग में परेशानी पैदा करते हैं ऐसे में या तो उन्हें स्पीड कम करके आपके पीछे चलना होगा या फिर वह गलत तरीके से दूसरी लाइन में जाकर ओवरटेकिंग करेंगे । दोनों ही स्थिति में उन्हें परेशान होगी।

नियम उलंघन

वैसे तो पुलिस आमतौर पर लेन चेंजिंग को लेकर चालान नहीं कटती है। लेकिन इसे लेकर नियम है जिसका उल्लंघन करने पर चालान कट सकता है। नियमों के अनुसार ,हाईवे की राइट प्लेन को ओवरटेकिंग लेन के तौर पर परिभाषित किया गया है और इसे ओवरटेकिंग के लिए इस्तेमाल करना चाहिए।

दुर्घटना का जोखिम

ऊपर बताई गई स्थिति में दुर्घटना का जोखिम बढ़ाया जाता है क्योंकि गलत तरीके से ओवरटेकिंग हादसे का कारण बन सकती है। इसी व्हीकल की आपस में टकराने का खतरा रहता है। क्योंकि व्हीकल अपनी लेन से बाहर जाकर इधर-उधर से ओवर टेक करेंगे।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *