माघ महीने कृष्ण पक्ष एकादशी ही षटतिला एकादशी है और इसी दिन भगवान विष्णु की पूजा के साथ व्रत किया जाता है षटतिला एकादशी तिल से जुड़ी है षटतिला का मतलब होता है तिलों का 6 तरह से प्रयोग जीवन में करना। आपको बता दे की भगवान विष्णु सिर्फ उत्पन्न पसीने से उत्पन्न हुई थी। इसी कारण एकादशी पर तिल का दान करने का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी पर तिल से कई तरह के उपयोग किए जाते हैं जिससे प्र्शन्न होकर भगवान विष्णु जातक को आशीर्वाद देते हैं । चलिए जानते हैं षटतिला एकादशी पर तिल से जुड़े कुछ उपाय।
कब है षटतिला
इस साल यानी 2024 में षटतिला एकादशी 6 फरवरी को मनाई जाएगी। इस दिन आप तिलों के उपाय करके जीवन में धन सम्पदा और पारिवारिक सुख की कामना कर सकते हैं। इसके साथ-साथ तिल के प्रयोग से घर परिवार और के पितरों को भी जातकों को आशीर्वाद मिलता है ।
षटतिला एकादशी पर तिल के उपाय घर में लाएंगे सुख और समृद्धि
षटतिला एकादशी पर भगवान विष्णु के निमित्त व्रत करने के साथ-साथ अपनी मां लक्ष्मी की पूजा करें। इससे आपको पारिवारिक सुखों के साथ आर्थिक उन्नति के भी योग बनेंगे। षटतिला एकादशी पर यूं तो नदी और सरोवर में स्नान की परंपरा है लेकिन अगर आप नदी में स्नान नहीं कर सकते हैं तो घर पर ही नहाने की जल में थोड़ा सा गंगाजल मिलाकर थोड़ा से तिल मिला ले। अब इस पानी से स्नान करें। मान्यता है ऐसा करने से घर परिवार में सुख समृद्धि बनी रहती है।
षटतिला एकादशी पर तिल का उबटन लगाने का भी खास महत्व है। इस दिन तेल में तिल मिलाकर इसका शरीर पर ऊपर लगाना चाहिए। ऐसा करने पर जातक को कई तरह के रोगों से मुक्ति मिलने की बात कही गई है।
एकादशी पर तिल का हवन करना चाहिए इस दिन भगवान विष्णु के पूजा अर्चना के बाद हवन करें उसमें तिल डालकर भगवान विष्णु का आशीर्वाद लेना चाहिए। इससे भगवान विष्णु प्रसन्न होकर जातको को सांसारिक पापों को क्षमा कर उसकी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
षटतिला एकादशी पर अपने भोजन में तिल का उपयोग करना चाहिए। इस दिन आप तिल के लड्डू , तिल की पट्टी ,तिल का हलवा या तिल को किसी भी रूप में भोजन में जरूर शामिल करें षटतिला एकादशी पर तिल का दान करने से शुभ फलों की प्राप्त होती है। षटतिला एकादशी को तिल के दान को शनि देव से जोड़ा गया। इस दिन तिल के दान से शनि के अशुभ प्रभावों में कमी आती है और शनि देव की कृपा प्राप्त होती है इस दिन जरूरतमंदों को भी दान करना शुभ माना जाता है।