माघ के महीने में षटतिला एकादशी पर करे ये उपाय ,होगी हर मनोकामना पूरी

Saroj kanwar
3 Min Read

हिंदू धर्म में माघ महीने का विशेष महत्व होता है। खासकर माघ महीने में पड़ने वाला षटतिला एकादशी पर विशेष रूप से भगवान विष्णु की उपासना की जाती है। इस बार यह षटतिला एकादशी 6 फरवरी मंगलवार के दिन पड़ेगी। इस दिन तिल से स्नान करने के साथ तिल का उबटन लगाना ,तुलसी का हवन करना ,तिलका तर्पण करना तिल का दान करना और तिलों से बनी चीजों का सेवन करना शुभ माना जाता है।

आज हम आपको बताते हैं षटतिला एकादशी के महत्व के बारे में और इस दिन आपको क्या करना चाहिए।

हिंदू पंचांग के अनुसार ,माघ महीने की कृष्ण पक्ष की एकादशी को षटतिला एकादशी मनाई जाती है। इस बार 5 फरवरी 5:24 पर शुरू होगी और इसका समापन 6 फरवरी 2024 को शाम 4:7 पर होगा यानी की षटतिला एकादशी का व्रत 6 फरवरी को ही किया जाएगा। इस एकादशी पर पूजा करने का शुभ मुहूर्त सुबह 7:06 से लेकर 9:18 तक रहेगा।

षटतिला एकादशी पर पूजा करने के लिए सबसे पहले ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करने के बाद भगवान विष्णु की मूर्ति स्थापित करें। अगर आपके घर में पहले से ही भगवान विष्णु की प्रतिमा है तो उन्हें पुष्प धूप दीप अर्पित करें। व्रत का संकल्प ले और दिन भर व्रत करने के साथ ही रात्रि में जागरण और हवन भी करें। इसके बाद द्वादशी तिथि को प्रातः काल उठकर स्नान करने के बाद भगवान विष्णु को भोग लगाए ,पंडितों को भोजन कराकर और उसके बाद भोजन ग्रहण करें।

षटतिला एकादशी के उपाय

षटतिला एकादशी के दौरान अगर आप कुछ विषेश उपाय करते हैं तो इसी घर में सुख शांति और समृद्धि बनी रहती है। इसकी पूजा इसके लिए पूजा में तिल से हवन करें इस दिन विष्णु भगवान की पूजा करते समय ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का लगातार जाप करते रहे। इसके अलावा एकादशी के दिन तिल से तर्पण करे और पितरों की आत्मा की शांति का कामना करें। कहते हैं इससे पितृ प्रसन्न होते हैं। घर में धन और समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *