घर का पूजा घर या मंदिर बहुत ही महत्वपूर्ण होता है इसमें क्या रखना चाहिए और क्या नहीं है मंदिर नियम के अंतर्गत आता है । यदि आपने इसमें वर्जित वस्तुए रखी है तो घर में लड़ाई झगड़ा होगा और अशांति फैल जाएगी ,मानसिक तनाव होगा या आर्थिक उन्नति रुक जाएगी। इसलिए जाने की पूजा घर में क्या नहीं रखना चाहिए।
रौद्र रूप की तस्वीर
किसी भी देवी देवता की रौद्र रूप की तस्वीर घर में नहीं लगानी चाहिए या मंदिर में नहीं रखनी चाहिए इसे अनिष्टकारी माना जाता है।। जैसे माता काली का रौद्र रूप हनुमान जी का रूप या नटराज की मूर्ति हो तो हटा दे। सभी के सौम्य रूप की मूर्ति या तस्वीर रख सकते हैं।
खंडित मूर्ति
पूजा घर में खंडित मूर्ति तस्वीर रख तो तुरंत हटा दे शुभ नहीं मानी जाती। इसके साथ ही एक से अधिक मूर्ति अभी नहीं रखनी चाहिए अपने इष्ट देव को ही एक मूर्ति काफी ज्यादा मूर्ति रखने से बनते काम बिगड़ जाते हैं। इसके अलावा अंगूठे के आकार से बड़ा शिवलिंग नहीं रखना चाहिए इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। पूजा घर में पंचदेव की मूर्ति रख सकते है। गणेश, शिव ,विष्णु ,दुर्गा और सूर्य पितरों की तस्वीर।
पितरो की तस्वीरें
आपने देवी देवता या भगवान के साथ अपने पूर्वजों में पितरों की तस्वीर रख रखी है तो इससे देवी देवता नाराज हो सकते हैं और उनके नाराज होने से घर में अशांति हो सकती है।
माचिस
घर के मंदिर में माचिस भी ना रखें। माचिस रखने से घर में लड़ाई झगड़े का माहौल बनता है और घर की शांति भंग होती है।
धारदार वस्तुएं
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मंदिर में किसी भी तरह की धारदार वस्तुएं जैसे चाकू ,कैची भी ना रखें।