शादी life का बहुत बड़ा डिसीजन है इसलिए आपको इसका फैसला कभी भी जल्दबाजी में नहीं लेना चाहिए। वक्त लेकर अच्छे से सोच विचार कर आगे बढ़े। जिंदगी में हमें कहीं ऐसे लोग मिलते हैं जिनसे मिलने के बाद लगता है कि बस यही वह आदमी है या औरत है जिसके साथ सुकून से जिंदगी बिताई जा सकती है और यही सबसे बड़ी गलती कर रही कर दी जाती है। सिर्फ लुक्स देखकर शादी का फैसला कई बार बहुत बड़ी गलती साबित होता है जिसके साथ भी जिंदगी बिताने की सोच रहे हैं उसके साथ थोड़ा वक्त देता है उसे समझने में मदद मिलेगी और फिर कमिटमेंट करें।
हालांकि कुछ बेसिक चीज हैं जिन पर आपको गौर करने की जरूरत होती है। अगर आपके होने वाले पार्टनर में चीज मिसिंग है तो तुरंत शादी का इरादा बदल दे।
ऐसे व्यक्ति के साथ बिल्कुल ना करें शादी
आपके टाइम की नहीं करते कद्र
आपकी अगर आपकी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के लिए आपका वक्त मायने नहीं रखता है तो इस रेड फ्लैग समझे । टाइम को अहमियत नना देना एक तरह से आपको अहमियत ना देने के समान है।
हर समय विक्टिम कार्ड khelna
खुद की गलती ना मानना विक्टिम कार्ड प्ले करने वाले लोगों से भी दूरी बनाना ही सही है। डेटिंग के वक्त अगर आपका पार्टनर ऐसी हरकते करता है तो सोचिए की शादी के बाद ही क्या हाल होगा।
कभी किसी बात पर तारीफ ना करना
आप अपने रिलेशनशिप के चार्म को बनाए रखने के लिए पार्टनर को खुश रखने की तमाम तरह की जद्दोजेहद करते हैं। लेकिन बदले में आपको कोई एप्रीशिएशन नहीं मिलती है तो इसका सारा मोटिवेशन ही डाउन हो जाता है थैंक्स कहने को एक छोटा शब्द लेकिन बहुत स्ट्रॉन्ग होता है।
ओवर पजेसिव होना
रिश्ता प्यार से ही चलता है लेकिन पजेसिव नेचर इसे खत्म करने का काम करता है। अगर आपका पार्टनर को भी आपकी रूटीन से जुड़ी हर एक चीज जानने की कोशिश रहती है तो ऐसे लोगों को जिंदगी भरझेल पाना बड़ा ही मुश्किल है।