हर साल 8 jun को विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस यानी वर्ल्ड ब्रेन ट्यूमर डे मनाया जाता है यह दिन इस बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने के मकसद से मनाया जाता है। ब्रेन ट्यूमर एक जानलेवा बीमारी है , जिसे लेकर आज भी लोगों में जागरूकता की कमी है। यह एक ऐसे बीमारी है ,जिसका पता अक्सर काफी देर से चलता है। इसकी सबसे बड़ी वजह इसके लक्षणों की अनदेखी है , क्योंकि आमतौर पर लोग ब्रेन ट्यूमर के लक्षणों की पहचान नहीं कर पाते जिसके चलते इसका इलाज देरी से हो पाता है।
आमतौर पर नजरअंदाज कर देते है
सिर दर्द और चक्कर आना जैसे लक्षणों को आमतौर पर नजरअंदाज कर देते है लेकिन यह एक बड़ी गलती साबित हो सकती क्योंकि ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी के संकेत हो सकता है । ऐसे गुरुग्राम के मणिपाल हॉस्पिटल में न्यूरोसर्जरी के सलाहकार डॉ. निशांत शंकर याग्निक बता रहे इससे जुड़ी सभी जरूरी बातें।
डॉक्टर कहते हैं कि सर दर्द और चक्कर आना जैसे लक्षणों को सामान्य समस्याओं जैसे तनाव , थकावट या मामूली स्वास्थ्य स्थिति में नजर आ सकते हैं। लेकिन इसे गंभीर स्वास्थ्य प्रणाम लगातार सिर दर्द चक्कर आना ब्रेन ट्यूमर के संकेत भी हो सकते हैं।
ब्रेन ट्यूमर के लक्षण
आमतौर पर इसके अअकार ,स्थान और वृद्धि के आधार पर नजर आते हैं। सर दर्द , चक्कर आना कुछ सामान्य लक्षण है और इसके अलावा कुछ अन्य लक्षणों में शामिल है।
दौरे पड़ना
जी मिचलाना
ब्लर विजन
बैलेंस बनाने में कठिनाई
मूड ,व्यवहार और व्यक्तित्व में बदलाव
ब्रेन ट्यूमर का निदान
ब्रेन ट्यूमर के गंभीर परिणामो से बचा जा सकता है। अगर समय रहते इसका निदान और फिर इसका इलाज कराया जाएगा। अगर ब्रेन ट्यूमर का संदेह है तो ब्रेन स्ट्रक्चर की जांच के एमआरआई या सीटी स्कैन जैसी इमेजिंग टेस्ट किये जा सकते हैं। कुछ मामले में ट्यूमर के प्रकार और ग्रेड की जांच के लिए वापस की जाती है। इस प्रक्रिया में आगे की विश्लेषण के लिए ट्यूमर को एक छोटा सा टिशु निकाला जाता है। यह पहचाने कि ट्यूमर ट्यूमर कैंसेरियस है या नहीं।