डिम्पल कपाड़िया ने सबको सुनाई अपनी लव स्टोरी ,बोली में फ़िल्मी बच्ची थी मुझे लगा वो पहाड़ो में लेकर जायेंगे ,लेकिन जब सच्चाई सामने….

Saroj kanwar
4 Min Read

सीनियर बॉलीवुड एक्ट्रेस डिम्पल कपाड़िया की पहली फिल्म ‘बॉबी’ 1973 में जब रिलीज हुई थी उनकी उम्र केवल 16 साल थी। इस फिल्म की रिलीज होने के 1 साल में वह बॉलीवुड सुपरस्टार राजेश खन्ना शादी कर चुकी थी जब वह 30 साल के थे। देवी फिल्म से ही स्टार बन चुकी डिंपल ने बॉबी के बाद सालों तक फिल्में भी नहीं की है। 17 साल की उम्र मेंट्विंकल खन्ना की मां भी बन चुकी थी। कुछ साल पहले डिंपल ने कहा था कि ,राजेश खन्ना से प्यार होने के वक्त वह बहुत भोली थी वह इतनी फिल्मी थी कि उन्हें लगा था राजेश खन्ना उनके लिए पहाड़ों में’ मेरे सपनों की रानी ‘गाने वाले है।

कोई और कितना बेवकूफ हो सकता है

कुछ साल पहले FICCI की लेडीज ऑर्गेनाइजेशन एग्रीमेंट में बात करते हुए डिम्पल ने बताया कि क्योंकि मैं फिल्मी बच्ची थी तो मुझे लगा था कि राजेश खन्ना मेरे लिए मेरे’ सपनों की रानी कब आएगी ‘जाएंगे। मुझे पहाड़ों पर लेकर जाएंगे और गाना गाएंगे । डिम्पल ने हंसते कहते कि जब राजेश खन्ना से मिली तो बहुत यंग थी और फिल्मों से बहुत ज्यादा प्रभावित थी ।

डिम्पल ने कहा की , कसम से मैं झूठ नहीं बोल रही क्योंकि मैं इतना ही यंग थी और मुझ पर फिल्मों का असर भी था तो जब पहाड़ों पर पहुंचे और गाना भी नहीं हुआ ,हवा भी नहीं चली तो मेरी हालत खराब हो गई। क्योंकि मुझे सच में इन चीजों पर यकीन था। मतलब कोई और कितना बेवकूफ हो सकता है। लेकिन मैं थी।

मिसेज राजेश खन्ना होना मेरी लाइफ का बेस्ट रोल था

इस बातचीत में जब डिंपल से पूछा गया की लाइफ में उनका बेस्ट रोल क्या रहा , उन्होंने कहा,मिसेज राजेश खन्ना होना मेरी लाइफ का बेस्ट रोल था ,यह मेरा बेस्ट रोल था । डिंपल और राजेश एक दूसरे से अलग होने से पहले 8 साल साथ रहे । 8 साल saath रहे उनकी दो बेटियां हुई। ट्विंकल और रिंकी खन्ना हालांकि दोनों ने कभी डिवोर्स नहीं लिया था।

डिंपल ने राजेश खन्ना के साथ अपनी लव स्टोरी भी बताई थी

इस चैट में डिंपल ने राजेश खन्ना के साथ अपनी लव स्टोरी भी बताई थी और कहा कि ,उनकी मुलाकात ‘बॉबी ‘साइन करने के कुछ दिन बाद ही हुई थी। वह जब 13 साल की थी तब उन्हें ‘बॉबी ‘ ऑफर हुई थी। उनकी और राजेश खन्ना की उम्र में 15 साल का अंतर् था। डिंपल ने बताया कि जब उन्होंने राज कपूर की फिल्म साइन कर ली उसके बाद उन्होंने और बाकी सेलिब्रिटीज फंक्शन के लिए अहमदाबाद बुलाया गया।

\राजेश भी उसी फ्लाइट में थे और दोनों की सीट साथ में थी। डिम्पल ने बताया की तो वह मेरे बगल में बैठे थे ,मैंने बड़ी चालाकी से उन्हें बोला वहां बहुत भीड़ होगी तो आप मेरा हाथ पकड़ोगे ना ,ने उन्होंने कहा ,बिल्कुल मैंने कहा हमेशा के लिए। मैं सच में बहुत फिल्मी थी उसके बाद जो हुआ वह इतिहास है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *