बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की भांजे इमरान खान अक्सर सुर्खियों बने रहते हैं। फिलहाल फिल्मों से दूर है। लेकिन कभी उनकी पर्सनल लाइफ में कभी उनकी प्रोफेशनल लाइफ लोगों का ध्यान खींचती है। कुछ समय पहले खबर आई थी अभिनेता ने अपनी गर्लफ्रेंड लेखा वाशिंगटन के साथ मिलकर करण जौहर का घर किराए पर लिया है।
इन खबरों पर इमरान खान ने चुप्पी तोड़ी उसकी सच्चाई बताई
अब इन खबरों पर इमरान खान ने चुप्पी तोड़ी उसकी सच्चाई बताई। हाल ही में इमरान खान ने फिल्म के लिए एक इंटरव्यू में इन सब चीजों पर बात की। उन्होंने बताया है कि मैं 5 साल पहले ही अपना मुंबई में पाली हिल स्थित बंगला छोड़ दिया था। इसके आगे उन्होंने बताया कि अब एक छोटी घसे र में रहते हैं । मैं वहां जाकर नई शुरुआत की है। मैं वहां पर जरूरत है के हिसाब से चीज लाने शुरू की है। मेरे पास एक टीवी था ,क्योंकि मुझे फिल्में देखना पसंद है। इसके अलावा मेरे पास एक सोफा है मैंने सिर्फ वही चीज रखी है जिनकी मुझे सच में जरूरत थी।
मेरे पास किचन में सिर्फ तीन प्लेट है
इमरान ने इंटरव्यू आगे बताया की मेरे पास कोई स्टाफ नहीं है ,मैंने अपने लिए एक वैक्यूम क्लीनर खरीदा है और मैं उसे खुद ही क्लीनिंग करता हूं। मेरे पास किचन में सिर्फ तीन प्लेट है यह तीन प्लेट तीन नाश्ते ,लंच और डिनर के हिसाब से है इतना कम समान होने पर गंदगी भी कम ही होती है।
इमरान का खाना भी उनकी मां के घर से आता है
हालांकि इमरान का खाना भी उनकी मां के घर से आता है। इसके बाद इमरान को करण के घर का किराए लेने के बारे में पूछा कि उन्होंने कहा कि ये एक ऐसी चीज है जिसे मैं खुद नहीं समझ पाया। सेलिब्रिटी होने की वजह से लोग आपके बारे में बातें करते हैं आप उसे पर टिप्पणी करते हैं मुझे थोड़ा अजीब सा लगता है।