DA Hike : सरकारी कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा, राज्य कर्मियों और पेंशनरों का महंगाई भत्ता 6% बढ़ा।

Saroj kanwar
2 Min Read

DA Hike : सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिला है। बता दे की राज्य सरकार के कर्मियों को और पेंशन धारकों को महंगाई भत्ता में 6% का इजाफा किया गया है। आईए जानते हैं किस राज्य सरकार ने राज्य कर्मियों को तोहफा दिया है।

Jharkhand DA Hike : सरकारी कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा।

राज्य सरकार के कर्मियों को अपुनरीक्षित वेतनमान (6th केंद्रीय वेतनमान) में 1 जनवरी 2025 के प्रभाव से महंगाई भत्ता की दरों में 6% का इजाफा किया गया है। इन्हें मिलने वाला महंगाई भत्ता 246% से बढ़कर अब 252% तक हो गया है।

बता दे की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में हुई राज्य मंत्री परिषद की बैठक में इसकी स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है। इस बैठक में राष्ट्रीय पेंशन स्कीम (NPA) के तहत एकीकृत पेंशन योजना का संचालन की स्वीकृति भी प्रदान किया गया है।इसके तहत वैसे राज्य कुर्मी जो राज्य सरकार द्वारा निर्धारित तिथि तक ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) से जुड़ने का विकल्प नहीं दिया गया है, उनके पास नपा के तहत एकीकृत पेंशन योजना से जुड़ने का विकल्प मौजूद रहेगा। हालांकि ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) अब इससे नहीं जुड़ पाएगा।

इसके साथ ही अखिल भारतीय सेवा के वैसे पदाधिकारी एकीकृत पेंशन योजना से जुड़ सकेंगे जो नपा के तहत दायरे में आते हैं। अन्य महत्वपूर्ण फैसले में विधानसभा के मानसून सत्र की तिथि की स्वीकृति दिया गया है। विधानसभा का मानसून सत्र 1 अगस्त से आरंभ होगा और 7 अगस्त तक चलेगा।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *