वर्तमान समय में 7 सीटर कार लोगों का पसंद आ रही है। बड़ी कार से पूरी फैमिली के साथ आसानी से कहीं भी जा सकते हैं। अतः में जिन लोगों के आधा जिन लोगों की बड़ी फैमिली है उनके लिए 7 सीटर कार एक बेहतर ऑप्शन निर्माण करने वालीकम्पनिया भी बड़ी कारों को लॉन्च करने में लगी हुयी है। इसी क्रम में भारत में बाजार में Citroen भी एंट्री करने वाली है। इसमें कंपनी आपको दो वेरिएंट C3 हैचबैक और C5 एयरक्रॉस प्रदान कर रही है। यह कार c3 हैचबेक पर बेस्ड होगी । इसका मुकाबला Maruti Suzuki Ertiga से होगा।
यह आपको इस खास फीचर्स के बारे में बताते हैं।
फीचर्स
टेस्ट ड्राइव के दौरान इस कार को को देखा गया है। इसके बारे में कुछ बातें पता लगी है। जिनमें पता लगा है कि इसमें व्हील 17 इंच के स्थान पर 16 इंच के हैं। यह citron c3 तारीख से कुछ बड़ी भी है। अतः माना जा रहा है कि इसमें केबिन स्पेस से बड़ा ही मिलेगा।इसके चारों ओर प्लास्टिक बॉडी क्लैडिंग, ग्लास एरिया, लंबा रियर ओवरहैंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
MPV
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार , लॉन्च के बाद Citroen की नई 7 सीटर एमपीवी बाजार में उपलब्ध Renault Triber से मुकाबला करेगी। इस नई कर का नाम C3 Aircross हो सकता है । इस कार का लुक सी सिट्रोएन सी3 से थोड़ा अलग होगा। इस कार में बंपर ,फॉग लैंप असेंबली और फ्रंट ग्रिल सहित अन्य बदलाव देखने को मिलेंगे।
सिट्रोएन 7-सीटर एमपीवी का पावर ट्रेन
इस गाड़ी में कंपनी आपको1.2L, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और 1.2L, 3- सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का विकल्प प्रदान कर रही है। यही इंजन C3 हैचबैक में भी देखने को मिलता है। 10 इंच का टच 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक आदि फीचर्स तथा सुविधाएं देखने को मिलती हैं।