CIBIL Score : खराब होने पर सिबिल स्कोर को कैसे कर सकते है ठीक ,यहां जाने इसमें लगने वाले समय के बारे में

Saroj kanwar
4 Min Read

महंगाई के इस दौर में लोग अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए लोन की सुविधा का इस्तेमाल करते हैं। लोगों को नौकरी करने के बाद में अक्सर लोन की जरूरत होती है। मिडिल क्लास व्यक्ति सबसे ज्यादा लोन लेता है। बैंक किसी व्यक्ति का या फॉर्म को लोन प्रदान करने से पहले उसकी कागजातों की जांच करता है। लोन देने से पहले व्यक्ति और फर्म का सिबिल स्कोर चेक करते हैं। सिबिल स्कोर बढ़िया होने पर लोग बैंक लोन की सीमा में इजाफा कर देता है। वहीं सिविल स्कोर खराब होने पर बैंक लोन देने से भी मना करता है।

क्या होता है सिबिल स्कोर

सिबिल स्कोर तीन अंकों की संख्या होती है। इसके आधार पर बैंक एवं अन्य लोन प्रदान करने वाली कंपनियां व्यक्ति को लोन प्रदान करती है । सिबिल स्कोर व्यक्ति के द्वारा पहले लिए गए लोन सेजुडी सभी जानकारी बैंक को प्रदान करता है। यह लोन कीसभी रिपेमेंट हिस्ट्री के अनुसार तय किया जाता है।

300 से 900 के बीच होना चाहिए सिबिल

सिबिल स्कोर की शुरुआत 300 अंक से होती है। वहीं सिबिल स्कोर की रेंज 300 से 900 के बीच होती है। 600 अंक से कम सिबिल स्कोर होने पर बैंक आपको लोन प्रदान करने से मना कर सकते हैं। आपका सिबिल स्कोर 300 से 600 के बीच होता है तो इसका मतलब यह आपने बीच में कोई किश्त रोकी है या आपने ठीक से लोन चुकाया नहीं है। अगर सिबिल स्कोर750 से 900 बीच है तो हैं कि आपने सभी किश्त दी हैं और लोन ठीक से चुकाया है।

इन KARNO से से खराब होता है सिबिल स्कोर

बैंक से लोन न मिलने का सबसे बड़ा होता हैसिबिल स्कोर का खराब होना सिबिल स्कोर खराब होने के पीछे की वजह क़िस्त न चुकाना होता लोन सेटेलमेंट नहीं करना ,लोन डिफॉल्ट करना ,क्रेडिट कार्ड से इस्तेमाल पैसा नहीं चुकाना और अगर आप लोन गारंटर भी बने हैं और पैसा लेने वाले ने कोई गलती की है, तो भी सिबिल स्कोर खराब हो सकता है।

सिबिल स्कोर ठीक होने में लगता है लंबा समय

लोन किस्ते समय से ना भरने के कारण सिबिल सबसे ज्यादा खराब होता है। ऐसे में सबके मन में सवाल होता है सिबिल स्कोर वापस से ठीक होने में कितना समय लगता है। सिबिल स्कोर ठीक होने में काफी समय लगता है। सिबिल स्कोर ठीक होने में कम से कम 6 महीना या 1 साल का समय लग सकता है। वही सिबिल स्कोर बहुत ही ज्यादा बुरा है तो इसे सही होने में लंबा समय लग सकता है। उसमें भी समय को लेकर कोई गारंटी नहीं है।

ऐसे सुधारे सिबिल स्कोर

समय पर क़िस्तचुकाए – अगर समय पर क़िस्त न चुकाई जाये तो तब भी सिबिल बिगड़ जाता है समय पर क़िस्त चुकाने पेनल्टी से बचा जा सकता है और सिबिल स्कोर को ठीक रखा जा सकता है।

क्रेडिट कार्ड -अगर आपका क्रेडिट सिबिल स्कोर बिगड़ गया है तो सुधारने में क्रेडिट कार्ड की मदद कर सकता है। इसके लिए क्रेडिट कार्ड का बिल आखिरी तारीख से पहले ही भरे। ऐसा करने से सिबिल स्कोर सुधर सकता है।

गारंटर बनने से बचे -अगर आप किसी का लोन गारंटर बना रहे तो बहुत सोच समझकर कदम उठाये ऐसा इसलिए क्योंकि अगर दूसरी पार्टी लोन चुकाने में डिफॉल्ट साबित होती है तो इसका असर आपके सिबिल स्कोर पर पड़ता है।

एक चुकाने के बाद दूसरा लोन: सिबिल स्कोर को बेहतर बनाकर रखने के लिए पहले एक लोन चुकाएं और फिर दूसरा लें। इस तरह से सिबिल स्कोर को पॉजिटिव नंबर में रखने में मदद मिल सकती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *