24 अक्टूबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच पुणे की महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले न्यूजीलैंड की टीम ने बेंगलुरु में भारतीय टीम को 8 विकेट के अंतर् से हराकर सीरीज में 1 -0 से बढ़त बनाई थी ।
अब भारतीय टीम ने इस अंतर को पुणे में खत्म करना चाहेगी और इस सीरीज में एक बार 1 -1 के बराबर पर खत्म करना चाहेगी।
पुणे में होने वाले इस दूसरे टेस्ट मैच से पहले ऋषभ पंत के खेलने पर संदेह बना हुआ है ऐसे में आज भारतीय टीम के मुख्य कोच में इस सवाल का जवाब दिया की क्या कल ऋषभ पंत टीम इंडिया का हिस्सा होंगे या नहीं । भारतीय कोच ने क्या कुछ कहा आइये जानते हैं ।
बेंगलुरु पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में न्यूजीलैंड के खिलाफ विकेट कीपिंग करते हुए ऋषभ पंत के दाएं पैर गेंद लगी और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा । लेकिन दूसरी पारी में वह बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए। इस दौरान ऋषभ पंत के पैर में एक बार फिर दिक्कत देखि गयी अब दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के कोच लगातार गौतम गंभीर ऋषभ पंत की चोट पर अपडेट देते हुए कहा की
‘वह बिल्कुल ठीक है और कल मैच मैच विकेट कीपिंग करेगा ‘ गौतम गंभीर के बयान के बाद ये साफ़ है की ऋषभ पंत दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम के लिए विकेट कीपिंग करते हुए नजर आएंगे। वहीं इसी प्रेस कांफ्रेंस में गौतम गंभीर ने ये भी साफ किया है कि केएल राहुल दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे।
गौतम गंभीर ने केएल राहुल और टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर हिंट देते हुए कहा कि
सोशल मीडिया टीम की प्लेइंग इलेवंथ तय नहीं करता है यह महत्वपूर्ण नहीं है कि सोशल मीडिया का एक्सपर्ट क्या सोचते हैं। महत्वपूर्ण है कि प्रबंधन क्या सोचता है ,कानपुर की मुश्किल पिच पर अच्छी पारी खेली ,हां ,वह बड़े रन बनाना चाहेंगे या मैनेजमेंट पर राहुल का समर्थन करना चाहता है।
जसप्रीत बुमराह को आराम मिलना मुश्किल, आकाश दीप की हो सकती है एंट्री
भारतीय टीम के गेंदबाजों में से एक जिसमें दोबारा पिछले 3 टेस्ट मैच लगातार खेल रहा है। ऐसा माना जा रहा है की जसप्रीत बुमराह को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में आराम दिया जा सकता है। भारतीय टीम अगर पहला टेस्ट में जीत गई होती तो यहां जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता था लेकिन अब सीरीज बराबर करने की प्रेशर की वजह से आराम मिलता हुआ मुश्किल आ रहा है जसप्रीत बुमराह के पार्टनर मोहम्मद सिराज काफी खराब फॉर्म में चल रहा है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले उन्हें आराम दिया जा सकता है और आकाशदीप को मौका दिया जा सकता है। पुणे में आकाश दीप को गेंदबाजी और बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए देखा गया था।
वाशिंगटन सुंदर और शुभमन गिल को मिल सकता है Team India की प्लेइंग 11 में मौका
पहला टेस्ट मैच हारने के बाद भारतीय टीम में वाशिंगटन सुंदर को बतौर बैकअप ओपनर और आलराउंडर टीम में शामिल किया गया है। हालांकि अब मैच से पहले ही सम्भावना जताई जा रही है कि वाशिंगटन सुंदर को कुलदीप यादव के जगह पर पुणे टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है।
वहीं शुभमन गिल की फिटनेस पर पहला मैच हारने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपडेट दिया था कि अब वो पूरी तरह से फिट हैं और दूसरा टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आयेंगे। शुभमन गिल की वापसी के बाद पहले टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सरफराज खान को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है, उन्होंने पहले टेस्ट मैच में 150 रन बनाए थे।
वहीं गौतम गंभीर और रोहित शर्मा ने पहले ही साफ कर दिया है कि फ्लॉप होने के बाद भी केएल राहुल को प्लेइंग 11 में मौका दिया जायेगा