केंटकी में एक सेमि ट्रक एक्सीडेंट इतना खतरनाक हुआ कि ,वो ब्रिज को तोड़ते हुए आगे निकल गया। ट्रक ड्राइवर तो ये थी की वो ट्रक नदी में पूरी तरह से नहीं गिरा । हादसे हादसे के करीब 1 घंटे बाद तक महिला ट्रक ड्राइवर के बीच हवा में लटकी रही। उसकी जान बचाने के लिए जबरदस्त रेस्क्यू अभियान चलाया गया। यह घटना मार्च महीने की है।
उसे ट्रक का डैश कैम वीडियो वायरल हो रहा है
अब जाकर उसे ट्रक का डैश कैम वीडियो वायरल हो रहा है साफ नजर आ रहा है कि कैसे एक कार चालक की जरा से लापरवाही इतना बड़ा हादसा हुआ जिसकी वजह से आम लोगों समेत पूरा सिस्टम परेशान रहा। हादसे का वीडियो काफी डरावना है इसलिए थोड़ा सम्भल कर देखिये। यह वीडियो केंटकी के Louisville ब्रिज का है। यह ब्रिज ओहियो रिवर पर बना हुआ है। इस ब्रिज पर मार्च के महीने में जबरदस्त हादसा हुआ था जिसमें एक सेमी ट्रक के ब्रिज को तोड़ता हुआ आगे निकल आया और नीचे की तरफ झूलने लगा।
उसे बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया गया
अब इतने समय बाद डैशकैम का ये वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें देख सकते हैं। सेमी ट्रक ड्राइवर बहुत आराम से अपनी गाड़ी चला रही है अचानक सामने से कार आती है और उनसे ट्रक से टकरा जाती है। बैलेंस गड़बड़ाने के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक पर काबू रखने की पूरी कोशिश करती है लेकिन ऐसा नहीं हो पाटा। सेमि ट्रक ब्रिज की बाउंड्री को तोड़ते हुए आगे निकल जाता है। हवा में लटक जाता है इसके बाद उसे बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया गया।
कॉलिन रग नाम के ट्विटर हेंडल ने इस वीडियो को शेयर किया साथ ही इससे जुड़ी जानकारी मिली जिसके मुताबिक इस क्रेश के लिए 33 साल के ड्राइवर Trevor W. Branham जिम्मेदार माना गया जो तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे । नकी कार सिस्को सेमी ट्रेक्टर ट्रेलर टकराई थी इसे चला रही 26 साल की सिडनी थॉमस ,जिन्होंने अपनी तरफ से हादसा रोकने की पूरी कोशिश की । इस क्रेश के बाद उन्हें नियमो के अनुसार चार्ज किया गया। हालांकि वह खुद क्रेश के बाद से वह व्हील चेयर पर है।