सनातन पंचांग के अनुसार 14 मई को गंगा सप्तमी है में यह पर्व वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी पर मनाया जाता है। इस दिन में गंगा की पूजा उपासना की जाती है। इस उपलक्ष्य में बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा नदी में स्नान ध्यान करते हैं। धार्मिक मत है की बैशाख माह कीशुक्ल पक्ष की सप्तमी पर गंगा स्नान करने से जन्म जन्मांतर में किए गए पाप कट जाते हैं साथ ही साधक को मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
अगर आप भी गंगा की कृपा के भागी बनना चाहते हैं तो गंगा सप्तमी तिथि पर पवित्र नदी में गंगा स्नान ध्यान करें। सुविधा न होने पर गंगाजल के पानी से स्नान कर गंगा की पूजा अर्चना करें। वही पूजा के समापन के बाद राशि अनुसार इन चीजों का दान करें।
राशि अनुसार दान
वृषभ राशि के जातक को गंगा सप्तमी के दिन सफेद वस्त्र के दान करना चाहिए। इस उपाय को करने से जीवन में सुखों का आगमन होता है।
मेष राशि के जातक को गंगा सप्तमी में स्नान ध्यान व पूजा पाठ के बाद लाल वस्त्र का दान करना चाहिए।
मिथुन राशि के जातक गंगा सप्तमी पर गौ माता की सेवा करें साथ ही गौशाला में धान का दान करें। ।
कर्क राशि के जातक गंगा सप्तमी पर कच्चे चावल और दूध का दान करें। इस उपाय को करने से मानसिक तनाव की समस्या से निजात मिलती है।
सिंह राशि के जातक गंगा सप्तमी पर परिवार पूजा पाठ के बाद गेहूं का दान करें। इस उपाय को करने से कुंडली में सूर्य मजबूत होता है।
कन्या राशि के जातक गंगा सप्तमी पर महिलाओं को हरे रंग की चूड़ियां दान करें जो उपाय को करने से कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होगा।
तुला राशि के जातक गंगा सप्तमी पर दूध दही और चावल का दान करें इस उपाय को करने से कुंडली में शुक्र मजबूत होगा।
वृश्चिक राशि के जातक गंगा सप्तमी पर विधि विधान गंगा माँ की पूजा करें इसके पश्चात गेहूं , मसूर दाल और गुड़ का दान करें।
धनु राशि के जातक गंगा सप्तमी में पीले वस्त्र धारण करें। इस उपाय को करने से कुंडली में ग्रह गुरु ग्रह मजबूत होगा।
मकर राशि के जातक गंगा सपने में काले तिल का दान करें।आप स्नान-ध्यान के बाद बहती जलधारा में काले तिल प्रवाहित करें।
कुंभ राशि के जातक गंगा सप्तमी पर विधि विधान से माता गंगा की पूजा करें इसके बाद काले कंबल ,छाते ,चमड़े के चप्पल और जुत्ते का दान करें।
मीन राशि के जातक गंगा सप्तमी के दिन राहगीरों को शरबत पिलाये। आप चाहे तो बेसन ,चने की दाल आदि चीजों का दान करे।