सौर ऊर्जा का भविष्य की ऊर्जा कहा जाता है। आज के समय लगभग सभी क्षेत्रों में सौर ऊर्जा का प्रयोग किया जा रहा है। सौर ऊर्जा से बिजली प्राप्त करने के लिए सोलर पैनल घर में भी लगाई जाने लगे हैं। सोलर सिस्टम में प्रयोग होने वाले सोलर पैनल, इंवर्टर और बैटरी को कम कीमत में खरीदा जा सकता है, और बिजली की जरूरत को पूरा कर सकते हैं। इस प्रकार सभी वर्ग के नागरिकों सोलर सिस्टम के लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
भारत के सोलर सिस्टम बाजार में कई कंपनियों की सोलरउपकरण मौजूद रहते है
भारत के सोलर सिस्टम बाजार में कई कंपनियों की सोलरउपकरण मौजूद रहते है। इनमें से EXIDE प्रसिद्ध कंपनियों में से एक है जिसके द्वारा सस्ते में सोलर उपकरणों को प्रदान किया जा रहा है। इनके द्वारा की दिए गए एक सोलर सेटअप की कुल कीमत मात्र ₹3500 इस प्रकार के सोलर सिस्टम में बिजली की सामान्य जरूरत को पूरा कर सकते हैं । ऐसे सिस्टम का प्रयोग घरों में छोटी दुकानों में और यात्राओं में किया जा सकता है।
पैनल के माध्यम से 2.5Amp की करंट जनरेट की जाती है
सोलर पैनल के द्वारा ही सोर ऊर्जा से बिजली बनाई जाती है। सोलर पैनल के अंदर बिजली जनरेट करने के लिए सोलर सेल लगे होते हैं EXIDE द्वारा सोलर सेटअप में 40 वाट का सोलर पैनल प्रदान किया गया। इस सोलर पैनल के द्वारा छोटे उपकरणों के लिए बिजली प्राप्त की जाती है। पैनल की कीमत 2450 रुपए है। लेकिन इस सेटअप के साथ मात्र ₹1400 में खरीदा जा सकता है । इस पैनल के माध्यम से 2.5Amp की करंट जनरेट की जाती है।
इसमें Star Trac की बैटरी प्रदान की गई है। इस बैटरी की क्षमता 25 से 30 एमपी तक रहता है । इस बैटरी का लगभग ₹1500 में खरीदा जा सकता है। इस बैटरी पर 12 महीने की वारंटी कंपनी द्वारा ग्राहक को प्रदान की जाती है । बैटरी में सोलर पैनल से जनरेट होने वाली बिजली का स्टोर किया जा सकता है जिसके प्रयोग से बल्ब जला सकते हैं मोबाइल चार्ज कर सकते हैं।
सोलर इंवर्टर की जानकारी
इस सैटअप में कम क्षमता के उपकरणों का ही प्रयोग किया गया है, इसमें आप 100W के इंवर्टर को स्थापित कर सकते हैं। इंवर्टर के माध्यम से सोलर बैटरी में स्टोर बिजली को डीसी से एसी में आसानी से बदला जा सकता है, कम क्षमता के इस इंवर्टर को मात्र 600 रुपये में आप आसानी से खरीद सकते हैं। कम क्षमता के सोलर सिस्टम के लिए यह एक अच्छा इंवर्टर रहता है।
इन उपकरणों के प्रयोग से सोलर सिस्टम को मात्र 3500 रुपये में स्थापित कर सकते हैं, ऐसे सिस्टम से बिजली की सामान्य और आम जरूरतों को प्राप्त कर सकते हैं। ऐसा सोलर सिस्टम पोर्टेबल रहता है, इसे घर के अतिरिक्त बाहर भी प्रयोग कर सकते हैं।