BSNL ने लॉन्च की नई सर्विस, बिना सेट-टॉप बॉक्स के फ्री में देख पाएंगे 500 से ज्यादा HD टीवी चैनल

Saroj kanwar
3 Min Read

बीएसएनएल ने हाल ही में देश में पहली फाइबर ब्रॉडबैंड बेस्ड डिजिटल टीवी सर्विस IFTV को मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में लॉन्च किया था। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने पंजाब में भी सर्विस की शुरुआत कर दी है। इसके लिए बीएसएनएल ने Skypro के साथ साझेदारी की। बीएसएनएल ब्रॉडबैंड इंटरनेट यूजर्स फ्री में 500 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स देख सकेंगे।

टीवी चैनल HD क्वालिटी में दिखाई जाएंगे साथ ही यूजर्स को 20 से ज्यादा ओटीटी एप्स का फ्री एक्सेस मिलेगा

कंपनी का दावा है कि यूजर्स को भी यह सभी टीवी चैनल HD क्वालिटी में दिखाई जाएंगे साथ ही यूजर्स को 20 से ज्यादा ओटीटी एप्स का फ्री एक्सेस मिलेगा। SKYPRO एक इंटरनेट प्रोटोकॉल टीवी सर्विस सर्विस प्रोवाइडर हैSkypro एक इंटरनेट प्रोटोकॉल टीवी सर्विस (IPTV) सर्विस प्रोवाइडर्स है, जिसके कई इंटरनेट ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ साझेदारी है। बीएसएनएल के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर रॉबर्ट रवि ने पंजाब टेलीकॉम सर्किल के लिए इस सर्विस की शुरुआत की है। पहले चंडीगढ़ की 8000 बीएसएनल भारत फाइबर ब्रांड यूजर्स को यह सर्विस ऑफर की जा रही है इसके बाद पूरे पंजाब के ब्रांडेड यूजर्स को इस सर्विस का लाभ मिलेगा। यही नहीं बीएसएनल अपनी सर्विस को जल्दी ही पूरे देश के दर्शकों के लिए शुरू करने वाला है।

बिना सेट-टॉप बॉक्स के देखें चैनल

Skypro की इस स्ट्रीमिंग सर्विस में यूजर्स Star, Sony, Zee, Colors के लगभग सभी टीवी चैनल फ्री में देख पाएंगे। इसके अलावा SonyLIV, Zee5, Disney+ Hotstar जैसे 20 से ज्यादा लीडिंग OTT प्लेटफॉर्म का भी एक्सेस मिलेगा। इस सर्विस की खास बात यह है कि यूजर्स बिना किसी सेट-टॉप बॉक्स के सभी लाइव टीवी चैनल का लाभ ले सकेंगे। यूजर्स को अपने स्मार्ट टीवी में Skypro का ऐप इंस्टॉल करना होगा। BSNL ब्रॉडबैंड से कनेक्ट होते ही यूजर्स इन टीवी चैनल को एक्सेस कर सेकेंगे।


देश के पहले गांव में पहुंचा BSNL 4G


BSNL ने देश के पहले गांव पिन वैली, हिमाचल प्रदेश में 4G सर्विस लॉन्च कर दी है। दूरसंचार विभाग ने अपने X हैंडल से इस बात की जानकारी दी है। देश के उन क्षेत्रों में भी 4G सर्विस पहुंचाई जा रही है, जहां फिलहाल कोई मोबाइल नेटवर्क नहीं है। 4G सर्विस लॉन्च होने के बाद अब हिमाचल प्रदेश के पिन वैली गांव के लोग पूरी दुनिया से इंटरनेट के जरिए आसानी से कनेक्ट कर सकेंगे।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *